उच्च शिक्षा में बेहद डरावनी है मप्र की ‘ड्रॉप आउट’ दर

उच्च शिक्षा में बेहद डरावनी है मप्र की ‘ड्रॉप आउट’ दर

भोपाल। मप्र में इस साल से नई शिक्षा नीति लागू की जाएगी। डिग्री कोर्स अब तीन के बजाए चार साल का हो जाएगा। मप्र में शुरू की गई ओपन बुक परीक्षा प्रणाली को देश के 13 राज्यों ने सराहा और अपनाया है। लेकिन एक स्याह पक्ष यह भी है कि उच्च शिक्षा में ड्रॉप आउट की तस्वीर बहुत डरावनी है। 21 फीसदी बच्चे ही कॉलेज में प्रवेश लेते हैं। अगले दो साल में इसे राष्ट्रीय औसत 28 प्रतिशत तक पहुंचाने की विशेष मुहिम शुरू होगी। यह जानकारी प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव ने एक विशेष मुलाकात में दी। उन्होंने बताया कि उच्च शिक्षा में प्रवेश, पाठ्यक्रम और परीक्षा का कैलेंडर सख्ती से लागू कराया जा रहा है।