महाराष्ट्र के किसान ने बनाया ऐसा कुआं, सूखे में भी 3 साल रहेगा पानी

महाराष्ट्र के किसान ने बनाया ऐसा कुआं, सूखे में भी 3 साल रहेगा पानी

बीड़। महाराष्ट्र के बीड जिले में किसान मारुति बाजगुड़े नामक ने 1.5 करोड़ रुपए की लागत से 41-फीट गहरा और 202-फीट व्यास वाला कुआं बनवाया है, जिसमें फिलहाल 10 करोड़ लीटर पानी है। उन्होंने बताया बीड सूखाग्रस्त क्षेत्र है, मेरे पास 12.5 एकड़ जमीन है, अगर अगले 2- 3 साल तक भी सूखा रहता है तब भी मेरी जमीन को 3-साल तक पर्याप्त पानी मिल जाएगा। बीड जिले के पडलसिंगी गांव के किसान मारुति बजगुडे पिछले 3 साल से इस विशाल जलाशय को बनाने में लगे हुए थे। आखिरकार अब उन्हें सफलता मिल गई है। उनका मानना है कि इसकी मदद से अब मैं सभी प्रकार की फसलें उगा सकता हूं।