पाकिस्तान में 120 रुपए महंगा हो सकता है पेट्रोल

पाकिस्तान में 120 रुपए महंगा हो सकता है पेट्रोल

इस्लामाबाद। पाकिस्तान में इमरान खान की पीटीआई सरकार गिरने के कुछ ही दिन बाद तेल एवं गैस नियामक प्राधिकरण ने पेट्रोलियम उत्पादों में 120 पाकिस्तानी रुपए तक की वृद्धि का सुझाव दिया है। यह कल से प्रभावी हो जाएगा। अभी पाकिस्तान में पेट्रोल 150 पाकिस्तानी रुपए में बिक रहा है। 120 रुपए की वृद्धि के बाद देश में पेट्रोल की कीमत 270 रुपए प्रति लीटर तक पहुंच सकती है।

इमरान ने 30 जून तक रेट बढ़ाने पर लगाई थी रोक

इमरान सरकार ने 28 फरवरी को कीमतें बढ़ाने पर 30 जून तक की रोक लगा दी थी। इमरान सरकार ने मार्च के लिए तेल मार्केटिंग कंपनियों को पेमेंट के लिए 31 अरब रुपए से थोड़े अधिक की मंजूरी दी थी, लेकिन अप्रैल के पहले पखवाड़े के लिए 34 अरब रुपए की राशि अब तक बजट में न तो स्वीकार की गई है और न ही आवंटित की गई है, जिससे कंपनियो को घाटा होता जा रहा है।