पांचों पक्षों की दलील सुनने के बाद सुप्रीम कोर्ट ने सुरक्षित रखा फैसला

पांचों पक्षों की दलील सुनने के बाद सुप्रीम कोर्ट ने सुरक्षित रखा फैसला

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती और अन्य की याचिकाओं पर मंगलवार को फैसला सुरक्षित रख लिया। न्यायमूर्ति हृषिकेश रॉय ने रिया चक्रवर्ती, सुशांत के पिता केके सिंह, केंद्र सरकार, बिहार सरकार व महाराष्ट्र सरकार की दलीलें सुनने के बाद फैसला सुरक्षित रखा। इन सभी की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता श्याम दीवान, विकास सिंह, सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता, मनिंदर सिंह और अभिषेक मनु सिंघवी पेश हुए। शीर्ष अदालत इस बात को लेकर फैसला सुनाएगी कि बिहार में दायर मुकदमे को महाराष्ट्र स्थानांतरित किया जाए या नहीं और मामले में सीबीआई जांच जारी रहेगी या महाराष्ट्र पुलिस इसका जिम्मा संभालेगी। इससे पहले सुनवाई की शुरुआत में रिया के वकील श्याम दीवान ने दलील दी थी कि सीबीआई जांच बिना राज्य की मंजूरी के शुरू नहीं हो सकती है और इस मामले में जांच करने वाला पहला राज्य महाराष्ट्र है, इसलिए महाराष्ट्र सरकार की मंजूरी के बिना सीबीआई जांच नहीं हो सकती।

प्रवर्तन निदेशालय ने जब्त किया रिया का मोबाइल और लैपटॉ

पमुंबई। इधर, ईडी ने रिया के 2 मोबाइल फोन और लैपटॉप को जब्त कर लिया है। ईडी को रिया के मोबाइल फोन और लैपटॉप से कुछ अहम जानकारियां मिल सकती हैं। बताया जा रहा है कि रिया के पिता व भाई के मोबाइल भी जब्त किए गए। ईडी की जांच में रिया व उनका परिवार सहयोग नहीं कर रहा है। उन्होंने ईडी के कई सवालों के जवाब नहीं दिए हैं।

ईडी ने सिद्धार्थ, श्रुति मोदी और बहन मीतू से भी की पूछताछ

ईडी ने सुशांत के दोस्त एवं रूममेट सिद्धार्थ पिठानी, कारोबार प्रबंधक श्रुति मोदी व बड़ी बहन मीतू सिंह से मंगलवार को पूछताछ की। यह पूछताछ अभिनेता की मौत से संबंधित धनशोधन के मामले के सिलसिले में की गई है। उन्हें पेश होने के लिए समन जारी किया गया था। मीतू सिंह मुंबई पुलिस की अधिकारियों की सुरक्षा में ईडी के दतर पहुंचीं।

दिशा सालियान मौत के मामले में फॉरेंसिक लैब ने शुरू की जांच

मुंबई के कलीना स्थित फॉरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला ने सुशांत की पूर्व मैनेजर दिशा सालियान के खुदकुशी मामले में जांच शुरू कर दी है। अधिकारी ने कहा, दिशा का विसरा, खून के नमूने व अन्य सामग्री मिल गई है। एफएसएल राजपूत की मौत के मामले में भी फॉरेंसिक कोण से जांच कर रही है।