श्रीलंका के पीएम का इस्तीफा हिंसा में सांसद समेत 5 की मौत

श्रीलंका के पीएम का इस्तीफा हिंसा में सांसद समेत 5 की मौत

कोलंबो। ब्रिटेन से वर्ष 1948 में आजादी मिलने के बाद श्रीलंका अब तक के सबसे गंभीर आर्थिक संकट से गुजर रहा है, इसके चलते जनता में आक्रोश है। हिंसक प्रदर्शन के चलते सोमवार को प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे ने इस्तीफा दे दिया। दो कैबिनेट मंत्रियों ने भी इस्तीफे का ऐलान किया। इससे देश में राजनीतिक संकट खड़ा हो गया है। इस हिंसा में श्रीलंका के एक सांसद समेत पांच लोगों की मौत हो गई और करीब 150 से ज्यादा लोग घायल हो गए। बिगड़ते हालात के चलते देशव्यापी कμर्यू लागू हो गया है। राजधानी कोलंबो में सेना तैनात कर दी गई है। तीनों सेनाओं को पुलिस की मदद के लिए कहा गया है।

सांसद ने की खुदकुशी

सत्ताधारी पार्टी के सांसद अमरकीर्ति अथुकोरला की मौत हो गई। सांसद ने पहले प्रदर्शनकारियों पर फायरिंग की और फिर मॉब लिचिंग के डर से खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली।

सर्वदलीय सरकार की पहल

प्रधानमंत्री महिंदा ने अपने इस्तीफे में कहा कि वह अपना पद इसलिए छोड़ रहे हैं, ताकि सर्वदलीय अंतरिम सरकार के गठन का मार्ग प्रशस्त हो सके।111

कई नेताओं के घर फंूके

भीड़ ने पूर्व मंत्री जॉनसन फर्नांडो के कुरुनेगाला व कोलंबो के कार्यालयों पर हमला कर आग लगा दी। पूर्व मंत्री नीमल लांजा व महापौर समन लाल फर्नांडो के घरों में आग लगा दी।