देर रात रेस्टोरेंट पर छापा, पार्टी कर रहे 40 से ज्यादा पकड़े गए, पुलिस ने निकाला जुलूस

देर रात रेस्टोरेंट पर छापा, पार्टी कर रहे 40 से ज्यादा पकड़े गए, पुलिस ने निकाला जुलूस

भोपाल। रविवार को टोटल लॉकडाउन के बावजूद बैरागढ़ स्थित रेस्टॉरेंट में पार्टी चल रही थी। पुलिस ने छापा मारकर पार्टी कर रहे 40 से ज्यादा युवकों को हिरासत में लिया। रेस्टोरेंट मालिक समेत सभी के खिलाफ लॉकडाउन के उल्लंघन का केस दर्ज किया जा रहा है। इसके पहले पुलिस ने टी वार्ड से बैरागढ़ थाने तक सभी का जुलूस निकाला। पार्टी के दौरान रेस्टो्रेंट का बाहर का दरवाजा बंद था। जिस समय पुलिस पहुंची तो वहां खाना-पीना चल रहा था। इस पार्टी में बैरागढ़ के व्यापारी, संभ्रांत घरों के युवक और कई युवा नेता भी हैं।

कर्फ्यू में पार्टी करने वालों के खिलाफ केस दर्ज

राजधानी में रात का कर्फ्यू लागू होने के बावजूद शनिवार देर रात शाहपुरा इलाके में कुछ लोग पार्टी कर रहे थे। पार्टी में शराब भी पी गई थी। शाहपुरा पुलिस ने त्रिलंगा स्थित महाकाली सोसायटी में दबिश दी । यहां रोड पर कुछ लोग शराब के नशे में खड़े मिले। इन लोगों ने मास्क भी नहीं लगाया था। पूछताछ के बाद पुलिस ने करण मेहता, वाहिद खान, क्षितिज पांडे, वर्णित खरे, वरुण मेहता और वरुण दुबे के खिलाफ शासकीय आदेश का उल्लंघन और आबकारी एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया। युवकों के साथ मौजूद दो युवतियों को भी आरोपी बनाया गया है।