मुंबई कमिश्नर बोले- बिहार पुलिस को जांच का हक नहीं

मुंबई कमिश्नर बोले- बिहार पुलिस को जांच का हक नहीं

मुंबई ।  सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस में हर दिन नया मोड़ आ रहा है। बताया जा रहा है कि अब केंद्र सरकार ने सुशांत मामले में महाराष्ट्र सरकार से जानकारी मांगी है। वहीं छातपुर विधायक और सुशांत सिंह के भाई नीरज कुमार बब्लू ने यह मामला सोमवार को बिहार विधानसभा में भी उठाया। जिसमें सभी दलों ने सीबीआई जांच की मांग की। इधर मुंबई पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह ने सुशांत मामले को लेकर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की। अंत में पत्रकारों ने उनसे कुछ सवाल किए तो कमिश्नर भड़क गए और पत्रकारों से कहा कि अब प्रेस कॉन्फ्रेंस खत्म हो गई है, कैमरा तुरंत बंद कर लो। वहीं कमिश्नर ने यह भी कहा कि इस मामले में बिहार पुलिस को जांच करने का कोई हक नहीं है। इधर, बिहार की सत्ताधारी पार्टी जेडीयू के प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा, कि अपराधी खुद को बचाने के लिए रिया चक्रवर्ती की भी हत्या करवा सकते हैं। बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने मुंबई पुलिस के रवैये की निंदा की है।

रक्षाबंधन पर बहन श्वेता ने किया भावुक ट्वीट 

रक्षाबंधन के मौके पर सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने एक भावुक ट्वीट किया। श्वेता ने अपने ट्विीट में लिखा, गुलशन, मेरा बच्चा, आज मेरा दिन है, आज तुम्हारा दिन है, आज हमारा दिन है, आज राखी है, 35 साल के बाद ये पहला मौका है, जब पूजा की थाल सजी है। आरती का दीया भी जल रहा है। बस वो चेहरा नहीं है, जिसकी आरती उतार सकूं, वो कलाई नहीं जिस पर राखी बांध सकूं, वो मुंह नहीं जिसे मीठा कर सकूं। वो माथा नहीं जिसे चूम सकूं और वो भाई नहीं जिसे गले लगा सकूं।

मुंबई पुलिस के दावे सवालों के दायरे में 

सुशांत ने सुसाइड से 2 घंटे पहले गूगल पर बिना दर्द की मौत जैसे शब्द सर्च किए।, दिशा सालियन के मंगेतर के घर पर आत्महत्या से एक रात पहले पार्टी हुई थी। सीसीटीवी से खुलासा हुआ कि दिशा ने रात में 3 बजे सुसाइड किया था।,  पार्टी में कुल 5 लोग मौजूद थे। दिशा के मंगेतर के अलावा 4 और लोग थे। इस पार्टी में कोई नेता शामिल नहीं था, मुंबई पुलिस के अनुसार दिशा के हाथ से दो बड़ी डील निकल गई थीं, जिसकी वजह से वह काफी परेशान थीं।