मुंबई इंडियंस की जीत से बेंगलुरू टीम प्लेऑफ में पहुंची, दिल्ली बाहर

मुंबई इंडियंस की जीत से बेंगलुरू टीम प्लेऑफ में पहुंची, दिल्ली बाहर

मुंबई। जसप्रीत बुमराह के तीन विकेट समेत अपने गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन से मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को शनिवार को आखिरी लीग मैच में पांच विकेट से हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया, जबकि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने प्लेऑफ में जगह बना ली। मुंबई प्लेऑफ की दौड़ से पहले ही बाहर हो चुकी थी। पहले गेंदबाजी के कप्तान रोहित शर्मा के फैसले को सही साबित करते हुए मुंबई के गेंदबाजों ने दिल्ली को सात विकेट पर 159 रन पर रोक दिया। बुमराह ने चार ओवर में 25 रन देकर तीन विकेट लिए। जवाब में मुंबई के बल्लेबाजों ने 5 गेंद बाकी रहते लक्ष्य हासिल कर लिया। ईशान किशन ने 48 और डेवाल्ड ब्रेविस ने 37 रन बनाए, जबकि टिम डेविड ने 11 गेंद में 34 रन की पारी खेली । तिलक वर्मा ने 17 गेंद में 21 रन बनाए। मुंबई का स्कोर 14.3 ओवर में तीन विकेट पर 95 रन था। उस समय दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत ने भारी चूक की जब डेविड पहली ही गेंद पर आउट थे, लेकिन मैदानी अंपायर ने उन्हें आउट नहीं दिया और पंत ने डीआरएस का इस्तेमाल नहीं किया। डेविड ने इसके बाद चौकों छक्कों की बौछार करके लक्ष्य 14 गेंद में 15 रन कर दिया। रमनदीप ने छह गेंद में 13 रन बनाकर अपना योगदान दिया। दिल्ली 14 अंक लेकर तालिका में पांचवें स्थान पर रही, जबकि आरसीबी 16 अंक के साथ प्लेआफ में पहुंच गई। गुजरात टाइटंस, राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जाइंट्स प्लेआॅफ में पहले ही पहुंच चुके हैं।