पटवारी के बचाव में उतरे नाथ, भाजपा भड़की

पटवारी के बचाव में उतरे नाथ, भाजपा भड़की

भोपाल। पूर्व मंत्री और मप्र कांगे्रस मीडिया सेल के अध्यक्ष जीतू पटवारी का विवादास्पद ट्वीट दूसरे दिन रविवार को भी सोशल मीडिया पर छाया रहा। इसे लेकर भाजपा की मांग पर पटवारी के खिलाफ रविवार को एफआईआर दर्ज हो गई है। साथ ही कांग्रेस- भाजपा नेताओं में आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला तेज हो गया है। पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ और राज्यसभा सदस्य विवेक तन्खा अपने विधायक पटवारी के बचाव में उतर आए हैं और कहा कि पटवारी पर प्रकरण राजनीतिक दुर्भावना से प्रेरित है। कांग्रेस ने सड़क पर उतरने की चेतावनी भी दी है। इधर, भाजपा एफआईआर से संतुष्ट नहीं है। वह पटवारी को विधायकी से बर्खास्त किए जाने की मांग पर अड़ी है।

मैं पहले भी इस बात को कह चुका हूं और आज फिर दोहरा रहा हूं भाजपा प्रदेश में निरंतर गलत परंपराओ को जन्म दे रही है, राजनैतिक बदलेबाजी, दबाव-दुर्भावना की राजनीति व द्वेष भावना से काम कर रही है। मैं भाजपा सरकार को खुली चेतावनी देता हूं कि वो इस कुत्सित व घृणित राजनीति से बाज आए, अन्यथा हमें सड़कों पर उतरना पड़ेगा ,भाजपा सरकार की इस दमनकारी सोच का मुंह तोड़ जवाब देना पड़ेगा।

देश मे राजनीतिक व्यंग्य की समाप्ति। यदि व्यंग्य करने वाला बीजेपी समर्थक तो व्यंग्य ओर विपक्षी तो अपराध। इंडिया टीवी का राहुल, सोनिया जी पर व्यंग्य जायज जबकि जीतू पटवारी का व्यंग्य अपराध। क्या भारत के कानून मे दोहरे मापदंड है। यह तो ‘रूल आॅफ लॉ’ नहीं।