नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थिति में मौत

नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थिति में मौत

ग्वालियर। डेढ़ वर्ष पूर्व विवाह होकर गई नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। मृतका के परिजनों द्वारा ससुरालियों पर उसकी हत्या किए जाने का आरोप लगाया गया है। घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव का पीएम करवाने के उपरांत मर्ग कायम कर मामला विवेचना में ले लिया है। गैंडे वाली सड़क पर रहने वाली प्रियंका रजक का विवाह लगभग डेढ़ वर्ष पूर्व मुरैना निवासी सूरज रजक के साथ हुआ था। जिसकी बीती शाम फांसी लगाने से मौत हो गई। मृतका के भाई रणजीत ने बताया कि शुक्रवार को सूरज ने उसके मोबाइल पर कॉल करके कहा था, कि अपनी बहन को ले जाओ, अन्यथा वह सुबह का सूरज नहीं देख पाएगी। चूंकि उस समय रणजीत दिल्ली में था, इसलिए उसने कहा कि वह कल तक आ जाएगा। इसके बाद बीती दोपहर जब वह अपनी बहन के घर पहुंचा, तो वह एक कमरे में बेहद गंभीर हालत में पलंग पर पड़ी हुई थी, जो बोलने की स्थिति में भी नहीं थी। पूछने पर सूरज ने बताया कि पूजा ने फांसी लगा ली थी, जिसे हमने उतारा है। बहन की हालत देखकर रणजीत उसे एंबुलेंस में आॅक्सीजन लगवाकर जेएएच अस्पताल लेकर आया, यहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव का पीएम करवाने के उपरांत मर्ग कायम कर मामले को जांच में ले लिया है। परिजनों ने ससुरालियों पर हत्या किए जाने का आरोप लगाया है।

शमशान में भाई का सिर फोड़ा

प्रियंका के अंतिम संस्कार में शामिल होने पहुंचे मायके वालों ने जब उसके पति से घटना के संबंध में पूछताछ की, तो वह उससे इतना अधिक आक्रोशित हो गया, कि उसने शमशान में ही पत्थर उठाकर पूजा के छोटे भाई रितिक को दे मारा, जिससे उसका सिर फट गया। इस संबंध में भी मायके पक्ष द्वारा मुरैना में आरोपी पति के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई गई है।

महिला की उपचार के दौरान मौत

उधर बेहट थाना इलाके में रहने वाली 22 वर्षीय पूजा पत्नी धर्मेंद्र खटीक की भी अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई है। इस मामले में भी मृतका के परिजनों ने ससुरालियों पर हत्या का आरोप लगाया है। बताया गया है कि मृतका का चार वर्ष पूर्व विवाह हुआ था। बीते रोज तबियत बिगड़ने पर उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, यहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। सूचना पाकर पहुंचे परिजनों का कहना है कि ससुराल में पूजा को परेशान किया जाता था, और उसकी हत्या हुई है। फिलहाल पुलिस ने शव का पीएम करवाकर मर्ग कायम कर मामला विवेचना में ले लिया है। नवविवाहिता की अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई है। फिलहाल हमने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा।