सेवानिवृत्ति पर अब कोटवारों को एक मुश्त एक लाख रुपए देगी सरकार : सीएम चौहान

सेवानिवृत्ति पर अब कोटवारों को एक मुश्त एक लाख रुपए देगी सरकार : सीएम चौहान

भोपाल। मध्य प्रदेश में कोटवारों को अब सेवानिवृत्ति के समय एक मुश्त एक लाख रुपए की राशि मिलेंगी। सेवा भूमिहीन कोटवारों को अब 4000 की जगह पर 8000 रुपए प्रतिमाह तथा 3 से साढ़े 7 एकड़ तक सेवा भूमि वाले कोटवारों को 600 रुपए के स्थान पर 1200 रुपए प्रतिमाह मानदेय मिलेगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ये घोषणाएं लाल परेड मैदान में राज्य स्तरीय कोटवार सम्मेलन में रविवार को की।

सीएम ने कहा कि कोटवारों को सीधे मुख्यमंत्री निवास से जोड़कर आवश्यक सूचनाएं प्राप्त करने का माध्यम भी बनाया जाएगा। इसके लिए विशेष अधिकारी भी नियुक्त किया जाएगा। चौहान ने कहा कि कोटवारों को स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ दिलवाया जाएगा। उनकी वर्दी का रंग अब खाकी होगा। इससे 37 हजार से अधिक कोटवार लाभान्वित होंगे।

गांव के गूगल हैं कोटवार: मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि कोटवार का पद छोटा है, लेकिन उनका दायित्व बड़ा है। कोटवार की जानकारी के बिना कोई कार्यवाही आगे नहीं बढ़ती। इसलिए वे गांव के गूगल हैं।

ये होते हैं कोटवार: कोटवार राजस्व विभाग की सबसे छोटी इकाई होता है। वे ग्राम की छोटी-छोटी सूचनाओं को राजस्व और पुलिस तक पहुंचाते हैं। इसका पद ग्राम पंचायत स्तर पर होता है। कोटवार ग्रामीण क्षेत्रों में आपदाओं की जानकारी, मुनादी के अलावा जन्म-मृत्य की सूचना भी देता है। 5- 7 कोटवार प्रति वर्ष सेवा निवृत्त होते हैं।

ये घोषणाएं भी कीं

  • ऐसे कोटवार जिनके पास साढ़े सात से 10 एकड़ तक सेवा भूमि हैं, उन्हें न्यूनतम मानदेय एक हजार रुपए प्रतिमाह मिलेगा। 
  • जिनके पास 3 एकड़ तक की सेवा भूमि हैं, उन्हें वर्तमान में मिल रहे एक हजार रुपए के स्थान पर 2000 रुपए प्रतिमाह मिलेंगे। 
  • कोटवारों को मिलने वाली मानदेय राशि में अब हर साल 500 रुपए बढ़ोतरी की जाएगी।
  • कोटवार परिवार की बहन को भी लाड़ली बहना योजना का लाभ मिलेगा।