बृजभूषण पर पॉक्सो एक्ट में मामला, एक और FIR

बृजभूषण पर पॉक्सो एक्ट में मामला, एक और FIR

नई दिल्ली। महिला पहलवानों के धरना प्रदर्शन मामले में भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने दो एफआईआर दर्ज कर ली हैं। बृजभूषण के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने कनॉट प्लेस थाने में नाबालिग रेसलर से यौन शोषण के मामले में पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। वहीं, अन्य छह महिला पहलवानों के आरोपों पर दूसरी एफआईआर दर्ज की गई है। डीसीपी प्रणव तयाल ने इसकी पुष्टि की है। इधर, बृजभूषण ने कहा कि मुझे न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है। मैं कहीं भाग नहीं रहा हूं। मैं दिल्ली पुलिस का सहयोग करूंगा। सुप्रीम कोर्ट का जो भी फैसला होगा, मैं उसका पालन करूंगा। इस मामले में पहलवानों की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में शुक्रवार को सुनवाई हुई।

कई खिलाड़ी समर्थन में

ओलिंपियन नीरज चोपड़ा, मुक्केबाज निकहत जरीन, पूर्व क्रिकेटर कपिल देव, वीरेंद्र सहवाग, नवजोत सिंह सिद्धू, टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा, अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर, उद्धव ठाकरे वाली शिवसेना की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी भी समर्थन में आई हैं।

पहलवानों की सुरक्षा और निगरानी की मांग : वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल ने सुप्रीम कोर्ट से अपील की कि वह महिला पहलवानों की सुरक्षा के लिए दिशा-निर्देश जारी करे और इसकी मॉनिटरिंग के लिए सेवानिवृत्त न्यायाधीश को नियुक्त किया जाए।