पीवी सिंधू और एचएस प्रणय स्विस ओपन के फाइनल में पहुंचे

पीवी सिंधू और एचएस प्रणय स्विस ओपन के फाइनल में पहुंचे

बासेल। दो बार की ओलंपिक पदक विजेता भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधू और एचएस प्रणय शनिवार को यहां स्विस ओपन सुपर 300 बैडमिंटन टूर्नामेंट के क्रमश: महिला और पुरूष एकल फाइनल में पहुंच गए। दुनिया की सातवें नंबर की खिलाड़ी सिंधू ने 79 मिनट तक चले महिला एकल सेमीफाइनल में थाईलैंड की सुपानिडा काटेथोंग पर 21-18, 15-21, 21-19 से जीत दर्ज कर लगातार दूसरे फाइनल में प्रवेश किया। वही 29 साल के प्रणय ने एक घंटे 11 मिनट तक चले रोमांचक सेमीफाइनल में इंडोनेशिया के दुनिया के पांचवें नंबर के एंथोनी सिनिसुका जिनटिंग पर 21-19, 19-21, 21-18 से जीत दर्ज कर पांच साल में पहले फाइनल में प्रवेश किया। दूसरी वरीयता प्राप्त सिंधू रविवार को फाइनल में थाईलैंड की एक अन्य खिलाड़ी चौथी वरीय बुसानन ओंगबाम्रुंगफान से भिड़ेंगी। पिछली बार 2017 में यूएस ओपन जीतने वाले प्रणय रविवार को पुरूष फाइनल में हमवतन किदाम्बी श्रीकांत और इंडोनेशिया के जोनाथन क्रिस्टी के बीच होने वाले सेमीफाइनल के विजेता से भिड़ेंगे। सिंधू ने दुनिया की 29वें नंबर की खिलाड़ी सुपानिडा के खिलाफ शुरुआती गेम में कोर्ट का अच्छा इस्तेमाल किया और अपने स्मैश से अंक जुटाए और लगातार बढ़त बनाए रहीं। उन्होंने 15-7 की बढ़त बनाई जिसे थाई खिलाड़ी ने 18- 13 किया। पर भारतीय खिलाड़ी ने आसानी से इसे जीत लिया। सुपानिडा ने दूसरे गेम में 16-7 से बढ़त बना ली और सिंधू के नेट पर जाने से फायदा उठाया और फिर थाई खिलाड़ी ने इसे अपने नाम कर स्कोर 1-1 से बराबर कर दिया।