राजाभोज एयरपोर्ट का रन-वे विमानों की लैंडिंग के लिए सुरक्षित

राजाभोज एयरपोर्ट का रन-वे विमानों की लैंडिंग के लिए सुरक्षित

दो साल पहले 9 हजार फुट लंबे रन-वे का हुआ था री-कार्पेटिंग का काम

संत हिरदाराम नगर । भोपाल का राजाभोज एयरपोर्ट पर विमानों की लैंडिंग सुरक्षित है। क्योंकि दो साल पहले बने रन-वे में कोई कमी नहीं मिली है। यह बात एक रूटीन परीक्षण के दौरान सामने आई है। यहां पर बड़े विमानों की लैंडिंग भी सुरक्षित है। दरअसल, भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण विमानों की सुरक्षित लैंडिंग कराने के उद्देश्य से समय-समय पर देश के तमाम एयरपोर्ट्स पर रन-वे का परीक्षण करता है। यहां एक जीपीएस युक्त वाहन के माध्यम से परीक्षण किया जाता है कि रन-वे लैंडिंग के दौरान विमान की क्षमता को सहन कर सकता है या नहीं। तीन से चार दिन पहले हुए परीक्षण में एयरपोर्ट का रन-वे सुरक्षित पाया गया। उल्लेखनीय है कि राजाभोज एयरपोर्ट का 9 हजार फुट लंबे रन-वे का दो साल पहले री-कार्पेटिंग का काम किया गया है। इस री-कार्पेटिंग पर 9 करोड़ रूपए खर्च किए गए थे। एयरपोर्ट डारेक्टर अनिल विक्रम ने बताया कि यह एक रूटीन परीक्षण होता है जो समय-समय पर किया जाता है। इसमें कोई सूची नहीं होती है। राजाभोज एयरपोर्ट पर विमानों की लैंडिंग सुरक्षित है।