विलेम्स्टेड की सैंट मार्टिनस यूनिवर्सिटी को क्वालिटी मेडिकल एजुकेशन प्रदान करने पर अअएढडकी अधिमान्यता मिली

विलेम्स्टेड की सैंट मार्टिनस यूनिवर्सिटी को क्वालिटी मेडिकल एजुकेशन प्रदान करने पर अअएढडकी अधिमान्यता मिली

विलेम्स्टेड। क्यूरासाओ द्वीप की राजधानी विलेम्स्टेड में स्थित सैंट मार्टिनस यूनिवर्सिटी फैकल्टी आॅफ मेडिसिन को किर्गिस्तान में डब्ल्यूएफएमई से मान्यता प्राप्त एजेंसी फॉर अक्रेडटैशन आॅफ एजुकेशनल प्रोग्राम्स एंड आॅर्गनाइजेशन (एएईपीओ) के द्वारा पूर्ण संस्थागत अधिमान्यता प्राप्त हुई। अधिमान्यता वर्ष 2028 तक के लिए मान्य है। यह मान्यता संस्थान की शिक्षा एवं अकादमिक उत्कृष्टता के उच्च स्तर की प्रतिबद्धता कायम रखने को रेखांकित करती है। प्रतिष्ठित एएईपीओ की मान्यता प्राप्त करने की प्रक्रिया इस बात को प्रमाणित करती है कि सेंट मार्टिनस यूनिवर्सिटी फैकल्टी आॅफ मेडिसिन विलेम्स्टेड अक्रेडेटिंग एजेंसी द्वारा तय कठोर मापदंडों पर न सिर्फ खरी उतरती है, बल्कि उससे भी उच्च स्तर की है। यह अधिमान्यता यूनिवर्सिटी के द्वारा क्वालिटी मेडिकल एजुकेशन प्रदान करने के प्रति समर्पण तथा अपने छात्रों को शिक्षित करने के प्रयास में लगातार उत्कृष्टता लाने के प्रयासों को रेखांकित करती है।

यूनिवर्सिटी ने कहा- उपलब्धि हासिल करने से हमारी स्थिति मजबूत हुई

सेंट मार्टिनस यूनिवर्सिटी के चांसलर डॉ. मुरली गिंजुपल्ली ने अधिमान्यता मिलने पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि हम एएईपीओ से अधिमान्यता मिलने पर आनंदित हैं तथा उत्कृष्ट स्तर की चिकित्सा शिक्षा प्रदान करने की प्रतिबद्धता बनाए रखने को लेकर अटल हैं। डॉ. मुरली गिंजुपल्ली के अनुसार इस अधिमान्यता से चिकित्सा शिक्षा में अंतर्राष्ट्रीय मानकों के अनुरूप और उससे भी बढ़कर एक विश्वसनीय संस्थान के रूप में हमारी स्थिति मजबूत हुई है।

उपलब्धि को यादगार बनाने होंगे कई आयोजन 

5 वर्षों की यह संस्थागत मान्यता वर्तमान एवं भावी विद्यार्थियों, फैकल्टी एवं हितधारकों की इस बात की सुनिश्चितता प्रदान करती है कि सेंट मार्टिनस यूनिवर्सिटी फैकल्टी आॅफ मेडिसिन विलेम्स्टेड शिक्षा के उच्च मापदंडों को कायम रखते हुए इनोवेशन को प्रोत्साहित करने तथा मेडिकल एजुकेशन में बेस्ट प्रेक्टिसेस बनाए रखने समर्पित है। इस उपलब्धि को यादगार बनाने यूनिवर्सिटी विभिन्न प्रकार के आयोजनों एवं पहलों की मेजबानी करेगी। यह अधिमान्यता विश्वभर के अन्य प्रतिष्ठित संस्थानों के साथ पार्टनरशिप एवं कोलेबोरेशन के द्वार भी खोलगी।