गत विश्व चैंपियन को हराकर अंतिम पंघाल सेमीफाइनल में

गत विश्व चैंपियन को हराकर अंतिम पंघाल सेमीफाइनल में

बेलग्रेड। भारत की युवा पहलवान अंतिम पंघाल ने विश्व चैंपियनशिप के सेमीफाइनल के सफर के दौरान बुधवार को ,अमेरिका की मौजूदा विश्व चैंपियन ओलिविया डोमिनिक पैरिश को हराकर पेरिस ओलिंपिक कोटा हासिल करने की उम्मीद जगाई,अन्य भारतीय दावेदारों को अपने मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा। पंघाल महिला 53 किग्रा वर्ग के पहले क्वालीफिकेशन दौर के मुकाबले में एक समय 0-2 से पीछे चल रही थीं, लेकिन उन्होंने इसके बाद जबरदस्त वापसी करके 3-2 से जीत दर्ज की। पंघाल ने अगले दौर में पोलैंड की रोकसाना मार्ता जेसिना को सिर्फ एक मिनट और 38 सेकेंड में तकनीकी दक्षता के आधार पर हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया और फिर तटस्थ खिलाड़ी के रूप में खेल रही रूस की नतालिया मालीशेवा को 9-6 से हराकर अंतिम चार में जगह बनाई। अमेरिका की पैरिश शुरू में ही हावी हो गई थी। उन्होंने पंघाल के दाएं पांव को पकड़कर भारतीय पहलवान को नीचे गिराकर दो अंक हासिल किए।

पहलवान विशाल कालीरमन के प्रशंसकों ने हिसार में विरोध-प्रदर्शन किया

हिसार। भारतीय पहलवान विशाल कालीरमन के परिवार के सदस्यों और समर्थकों ने 23 सितंबर से हांगझोउ में शुरू हो रहे एशियाई खेलों के लिए ओलिंपिक पदक विजेता बजरंग पूनिया को सीधे प्रवेश देने के खिलाफ बुधवार को विरोध-प्रदर्शन किया। बजरंग को जुलाई में एशियाई खेलों के ट्रायल में हिस्सा लेने से छूट दी गई थी और इस महाद्वीपीय प्रतियोगिता की तैयारी के लिए किर्गिस्तान भेजा गया था। दूसरी तरफ विशाल ने दिल्ली में 65 किग्रा फ्रीस्टाइल वर्ग का ट्रायल जीता था, लेकिन इसके बाजवूद हांगझोउ खेलों के लिए उन्हें स्टैंडबाई रखा गया। बजरंग को दी गई छूट के विरोध में सिसाय के निवासी यहां क्रांतिमान पार्क पहुंचे और बाद में नारे लगाते हुए लघु सचिवालय पहुंचे। प्रदर्शनकारियों ने उपायुक्त के जरिए हरियाणा के मुख्यमंत्री को दिए ज्ञापन में विशाल को न्याय देने की मांग की।