भूमिपूजन पर गरमाई सियासत, महापौर के बाद बीज निगम के अध्यक्ष भी पहुंचे

भूमिपूजन पर गरमाई सियासत, महापौर के बाद बीज निगम के अध्यक्ष भी पहुंचे

ग्वालियर। विधानसभा चुनाव आने से पहले ही ग्वालियर पूर्व विधानसभा क्षेत्र में राजनीतिक घमासान तेज हो गया है। यही कारण है कि महापौर शोभा सिकरवार ने अपनी निधि से सिंधिया नगर की सड़कों के निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया, लेकिन इसके घंटे भर बाद ही बीज निगम के अध्यक्ष मुन्नालाल गोयल ने मौके पर पहुंचकर पुन: भूमिपूजन कर नारियल फोड़ दिया। गुरुवार को वार्ड क्रमांक 60 में स्थित सिंधिया नगर में दोपहर को ग्वालियर पूर्व विधानसभा के विधायक डॉ सतीश सिकरवार व एमआईसी सदस्य अवधेश कौरव, पार्षद केदार बराहदिया, गायत्री सुधीर मंडेलिया, सुरेन्द्र साहू, अंकित कट्ठल की उपस्थिति में महापौर ने सिंधिया नगर में विभिनन गलियों में सड़क निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया। साथ ही स्थानीय लोगों को बताया कि इस क्षेत्र के विकास के लिए हम कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। अभी महापौर निधि से सभी गलियों का निर्माण कराया जा रहा है और महापौर निधि से ही एक सामुदायिक भवन का भी निर्माण कराने व पानी व सीवर की समस्याओं का निराकरण अमृत-2 के तहत कराया जाएगा। लेकिन राजनीतिक उठापटक के बीच घंटे भर बाद बीज निगम के अध्यक्ष मुन्नालाल गोयल अपने समर्थकों के साथ मौके पर पहुंचे और सिंधिया नगर की गलियों के निर्माण का पुन: भूमिपूजन कर दिया।