शहर में चारों तरफ नजर आया पूर्ण विराम कोरोना चेन तोड़ने लोगों ने दिखाई प्रतिबद्धता

शहर में चारों तरफ नजर आया पूर्ण विराम कोरोना चेन तोड़ने लोगों ने दिखाई प्रतिबद्धता

जबलपुर । कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए जिला प्रशासन की मुहिम अब रंग लाने लगी है। रविवार को एक दिवसीय सभी गतिविधियों के लिए लगाया गया पूर्ण विराम अब आम नागरिकों को भी भाने लगा है और वे इसमें सहयोग दे रहे हैं। हालाकि कुछ विघ्न संतोषी लाख सख्ती के बाद भी बाज नहीं आते हैं जिनके लिए पुलिस बल अलर्ट रहा और उन्हें उनके तरीके से समझाईश देकर वापस किया जाता रहा। रविवार को चारों ओर पूरा शहर बंद नजर आया। आम नागरिकों में नजर आने वाली जागरूकता का असर आने में भले ही महीना भर लग गया मगर जिस प्रकार से संक्रमण की चेन पिछले दिनों बढ़ी है इसे लेकर अब लोग अवेयर हुए हैं। शहर में सुबह से ही हर तरह की गतिविधि बंद नजर आई। केवल दूध,दवा और गैस सप्लाई के लिए प्रशासन ने होम डिलीवरी की छूट दी थी अन्य सभी प्रकार की गतिविधियों को सुबह से रात तक के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया था।

तरह-तरह के बहाने

घर से निकलने वालों के पास तरह-तरह के बहाने रहे। किसी ने दवा लेने जाना बताया तो उससे डॉक्टर की पर्ची पूछी गई। न होने पर पर्ची लाने के लिए कहकर वापस किया गया तो किसी ने रिश्तेदारी में जाना जरूरी बताया उन्हें कल जाने के लिए कहा गया और वापस कर दिया गया। दो पहिया वाहन पर तीन सवारियों सहित चलने वालों पर पुलिस की विशेष नजर रही। वहीं सैर-सपाटे के मूड से िनकलने वालों पर पुलिस ने लाठी भी भांजीं।

चौराहों से लेकर गली-मोहल्लों तक पुलिस करती रही पेट्रोलिंग

टोटल लॉक डाउन में पुलिस की चौकसी रविवार को पूरे शहर में देर रात तक बनी रही। पुलिस ने जरूरी सेवाओं को छोड़कर सभी बाजारों को बंद रखते हुए संवेदनशील क्षेत्रों में सबसे अधिक गश्त की, इस मौके पर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा सहित सभी एएसपी, सीएसपी सहित थाना प्रभारी दल-बल के साथ सड़कों पर मुस्तैद रहे। संडे को पौने दो लाख वसूली- पुलिस ने चौकसी रखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने वालों पर जुमार्ना किया। पुलिस ने एक दिनी सख्त अभियान में रविवार की सुबह से शाम तक 1 लाख 62 हजार 550 रुपए का समन शुल्क वसूला। मार्च से अब तक तीन हजार मामले- वहीं पुलिस ने जिला दंडाधिकारी के आदेश का पालन कराते हुए सोशल मीडिया का उल्लंघन करने वालों पर विगत 21 मार्च से 12 जून तक 2161 प्रकरण में 2970 व्यक्तियों के विरुद्ध धारा 188, 269, 270, भादवि के तहत कार्रवाई की है। दो माह में ये कार्रवाई- इसके साथ ही लॉक डाउन के खत्म होते-होते 5 मई से शुरू अभियान में पुलिस ने सोशल डिस्टेंस का उल्लंघन व मुंह पर मास्क नहीं लगाने तथा मोटर सायकिल में अकेले न चल कर साथ में बैठाकर चलने वालों के विरुद्ध भी कार्रवाई की है। पुलिस ने दो माह में 52402 व्यक्तियों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए 52 लाख 92 हजार 300 रुपए का समन शुल्क वसूला है।

शराब दुकानें टोटल रहीं बंद

जिला प्रशासन ने विगत 4 रविवार के अनुभव से सबक लेते हुए इस बार शराब दुकानों को भी बंद रखने के आदेश दिए थे जिनका पालन हुआ। पूरे शहर में एक भी शराब की दुकान नहीं खुली। हर रविवार को खुलने वाली शराब दुकानों से आम नागरिकों सहित व्यापारियों के विरोध का असर इस बार देखा गया।