मौके पर जाकर किसानों की समस्याओं को सुनें-कलेक्टर

मौके पर जाकर किसानों की समस्याओं को सुनें-कलेक्टर

जबलपुर। कलेक्टर दीपक सक्सेना की अध्यक्षता में सोमवार को जिला उपार्जन समिति की बैठक आयोजित की गई। जिसमें रबी विपणन वर्ष 2024-25 में समर्थन मूल्य पर गेंहू उपार्जन का कार्य सुचारू रूप से किये जाने के लिये सभी अधिकारियों-कर्मचारियों को निर्देश दिया गया। उन्होंने कहा कि सभी प्रतिदिन उपार्जन केन्द्रों का भ्रमण कर कृषको की समस्याओं का निराकरण कर कृषको को उपार्जन केन्द्र पर अपनी उपज विक्रय किये जाने के लिये प्रोत्साहित करें।

समस्त खरीदी केन्द्र पर अनिवार्यत: उपज अपग्रेडेशन पर लगने वाले 20 रुपए प्रति क्विंटल लेबर व्यय की दर का बैनर लगवाना तथा उपार्जन केन्द्र पर लगे सभी सर्वेयर को निर्देशित किया गया कि एफएक्यू गुणवत्ता के मापदण्ड अनुसार किसानवार जानकारी संधारित की जावे एवं उपार्जन केन्द्रों पर कृषको की सुविधा के लिये समस्त भौतिक सुविधाएं उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।

अपर कलेक्टर ने किया निरीक्षण

अपर कलेक्टर नाथूराम गौड ने पाटन के खरीदी केन्द्र नुनसर का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सर्वेयर से गेहूं की गुणवत्ता का परीक्षण कर किसानों से कहा कि वे साफ-सुधरा गेहूं लायें। साथ ही खरीदी केन्द्र में कृषकों के लिये पेयजल, टेंट आदि व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।