प्लागिंग डे पर सभी वार्ड में पिकिंग अप और जॉगिंग डे का हुआ आयोजन

प्लागिंग डे पर सभी वार्ड में पिकिंग अप और जॉगिंग डे का हुआ आयोजन
प्लागिंग डे पर सभी वार्ड में पिकिंग अप और जॉगिंग डे का हुआ आयोजन
प्लागिंग डे पर सभी वार्ड में पिकिंग अप और जॉगिंग डे का हुआ आयोजन

भोपाल। राजधानी में स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत वर्ल्ड क्लीनिंग डे पर तीन दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन शनिवार से शुरू हुआ। इसकी शुरूआत प्लॉगिंग के रूप में की गई, जिसके तहत प्रत्येक वार्ड में 50 नागरिकों व स्वयंसेवियों के समूहों ने पिकिंग अप व जॉगिंग करते हुए साफ-सफाई की। इस दौरान कोविड-19 की गाईडलाईन का पालन किया गया। प्लॉगिंग डे का शुभारंभ सुबह 6:30 बजे हुआ। कार्यक्रम नगर निगम द्वारा आयोजित किया जा रहा है। इसमें प्लास्टिक डोनेशन सेंटर प्रायोजक है। प्लॉगिंग में आरजीपीवी, आईओसीएल, एनसीसीसी, एनएसएस और मप्र पर्यटन विकास निगम भाग ले रहें हैं।