मुख्यमंत्री ने श्योपुर को दी सौगात

मुख्यमंत्री ने श्योपुर को दी सौगात

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को श्योपुर के कराहल में पीएम आवास योजना के 19,166 आवासों की चाबी हितग्राहियों को सौंपी। उन्होंने 149 करोड़ की लागत के विकास कार्यो का लोकार्पण तथा भूमिपूजन भी किया। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर भी उपस्थित थे। सहरिया आदिवासी महिलाओं ने जड़ी बूटी से बनी माला पहनाकर अतिथियों का स्वागत किया। मुख्यमंत्री ने सहरिया स्पेशल प्रोजेक्ट के तहत कराहल में 11,380, विजयपुर में 4,223 और श्योपुर में 3,563 आवासों का निर्माण कराया गया है। सीएम ने कहा कि राशन लेकर गाड़ी आपके गांव में आएगी, गाड़ी की सूचना रहेगी और गांव में ही राशन दे दिया जाएगा।

इन कार्यों का किया भूमि पूजन और लोकार्पण

???? 434.78 लाख की लागत से शासकीय डिग्री कॉलेज कराहल।

???? 434.78 लाख की लागत से शासकीय डिग्री कॉलेज ढोढर।

???? 9944.00 लाख की लागत से बडौदा- मसावनी 19.477 किमी सड़क मार्ग।

???? 9944.00 लाख का विजयपुर-मोहना से सहसराम 23.519 किमी सड़क निर्माण।

???? 2 करोड़ की लागत का एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय कराहल एवं आॅडिटोरियम भवन।

???? 788.40 लाख की लागत से जल जीवन मिशन कार्य का भूमिपूजन।