फर्जी दस्तावेज बनाकर प्लॉट बेच दिया

फर्जी दस्तावेज बनाकर प्लॉट बेच दिया

इंदौर। प्लाट के फर्जी दस्तावेज बनाकर बेचने के मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है, वहीं इसी आरोपी पर लेन देन के मामले में भी प्रकरण दर्ज किया गया। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को हिरासत में भी ले लिया है। एरोड्रम पुलिस के अनुसार आरोपी का नाम विशाल गौर निवासी संगम नगर है। उसके खिलाफ पहला प्रकरण आशीष सिंह की शिकायत पर दर्ज किया है। आरोप है कि छोटा बांगड़दा इलाके में आशीष सिंह का एक प्लॉट था, जिसके फर्जी दस्तावेज आरोपी ने तैयार किए और उसे बेच दिया। इसी तरह दूसरा मामला शासन स्तर पर सहायक उपनिरीक्षक रविराज सिंह बेस की शिकायत पर दर्ज हुआ है। एक फरियादी ने पुलिस को शिकायत की थी कि आरोपी विशाल ने उससे पैसे उधार लिए, बाद में पैसा देने से मना कर दिया और धोखाधड़ी करने लगा। मामले में जांच के बाद उसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है।

जमीन नहीं बेची तो की मारपीट

इधर, जमीन बेचने से इनकार करने पर तीन लोगों ने मिलकर एक को बुरी तरह पीट दिया। बेटमा पुलिस ने बताया कि थाना क्षेत्र में रहने वाले राजेश चौहान की रिपोर्ट पर शुभम पटेल, शरद शास्त्री और योगेश के खिलाफ मारपीट का केस दर्ज किया है। राजेश की जमीन खरीदने की बात को लेकर मारपीट की गई। आरोपियों ने उससे कहा कि जमीन हमें ही बेचेगा। उसने जब मना कर दिया तो मारपीट की गई।