मेडिकल छात्रों ने ईसी से पूछा परीक्षा कार्यक्रम कब जारी होगा

मेडिकल छात्रों ने ईसी से पूछा परीक्षा कार्यक्रम कब जारी होगा

ग्वालियर। जीवाजी विवि की कार्यपरिषद की बैठक में एमबीबीएस, बीएचएमएस सहित मेडिकल कोर्सों के अंतिम वर्ष के छात्र- छात्राओं की परीक्षा दो महीने के अंदर कराने का निर्णय हो चुका है, लेकिन विवि ने अभी तक न तो परीक्षा फार्म भरने के लिए लिंक खोली है और परीक्षा का कार्यक्रम जारी नहीं किया है। इसे लेकर छात्र परीक्षा नियंत्रक डॉ. एके शर्मा के पास पहुंचे और पूछा कि परीक्षा कार्यक्रम कब जारी होगा। परीक्षा नियंत्रक ने कहा कि पेपर तैयार करने के मेडिकल कॉलेज के डीन से पैनल मांगा है। इसके बाद ही कार्यक्रम जारी होगा।

बीएबीएड, एमएससी मेथ में एक भी छात्र का रिजल्ट चेंज नहीं हुआ

जेयू प्रशासन ने स्रातक-स्रातकोत्तर की कई परीक्षाओं के रीओपनिंग और रीटोटलिंग के रिजल्ट जारी कर दिए हैं। रीटोटलिंग में बीएबीएड सेकंड सेम, बीएडएमएड फिफ्थ सेम, बीएड फोर्थ सेम, एमएससी मेथ एक भी छात्र का रिजल्ट चेंज नहीं हुआ है। 19 छात्रों ने आवेदन किए थे। एलएलबी सेकंड सेम में 19 में से 1 छात्र का रिजल्ट बदला है। रीओपनिंग में बीए फर्स्ट ईयर, बीए थर्ड ईयर, एमएससी मेथ सेकंड सेम, एमएड फोर्थ सेम में एक भी रिजल्ट नहीं बदला है, जबकि बीबीए फर्स्ट ईयर में 3 छात्रों के रिजल्ट चेंज हुए हैं। रिजल्ट से नाखुश 13 छात्रों ने कॉपी देखने के लिए आवेदन किए थे।