दिल्ली में कोरोना : पिछले 24 घंटों में दो मरीजों की मौत, 461 नए मामले मिले

दिल्ली में कोरोना : पिछले 24 घंटों में दो मरीजों की मौत, 461 नए मामले मिले

 नई दिल्ली। पिछले कुछ दिनों से दिल्ली में कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं। शनिवार को यहां 461 नए मामले दर्ज किए गए। पिछले 24 घंटों में कोरोना से दो मरीजों की मौत हो गई हैं। वहीं पॉजिटिविटी रेट में भी खासी बढ़ोतरी हुई है। यह 5.33% पहुंच गया है। दो सप्ताह पहले यह 0.5 फीसदी पर था। 15 मार्च के बाद यह पहली बार है जब दिल्ली में एक से ज्यादा लोगों की मौत कोरोना से हुई है। यहां अप्रैल की शुरूआत से कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं, लेकिन कम लोगों को ही अस्पताल में भर्ती होने की जरूरत पड़ी है। सरकारी अंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में कोविड- 19 के लिए कुल 9,735 बेड हैं। उनमें से, वर्तमान में केवल 59 (0.61%) पर मरीज भर्ती हैं। सूत्रों का कहना है कि अगले कुछ दिनों में पॉजिटिविटी रेट 5% से अधिक रहता है, तो सरकार पाबंदियां लगा सकती है। स्थिति की समीक्षा के लिए दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) बुधवार को बैठक करेगा।

डॉक्टर बोले - भीड़ से बचें और मास्क अनिवार्य करें

लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल के एक डॉक्टर ने कहा, लक्षण दिखने पर भी कई लोग जांच नहीं करवा रहे हैं। अब फिर से मामले बढ़ रहे हैं। मैं लोगों से अनुरोध करता हूं कि लक्षण दिखने पर जांच करा लेनी चाहिए। दिल्ली सरकार के एक प्रमुख कोविड-19 अस्पताल में आपातकालीन विभाग की प्रमुख डॉ. रितु सक्सेना ने कहा कि अब बड़े जमावड़े से बचना चाहिए और लोगों को मास्क पहनना चाहिए तथा कोविड-उपयुक्त व्यवहार का पालन करना चाहिए।