रूस में राजनाथ ने चीन को कहा- शांति के लिए आक्रामक तेवर ठीक नहीं

रूस में राजनाथ ने चीन को कहा- शांति के लिए आक्रामक तेवर ठीक नहीं

मॉस्को। चीन के साथ उत्तर और उत्तरपूर्व सीमा पर कायम सैन्य टकराव के बीच भारत के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने मॉस्को में शंघाई कोआपरेशन आर्गनाइजेशन (एससीओ) में हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने चीन को इशारों में कड़ा संदेश दिया है। सिंह ने साफ कहा है कि क्षेत्रीय स्थिरता शांति के लिए आक्रामक तेवर को खत्म करना जरूरी है। इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि भारत आतंकवाद की निंदा करता है और उन लोगों की भी जो इसका समर्थन करते हैं।
हाल के समय में चीन की तेज होती सैन्य गतिविधियों पर निशाना साधते हुए राजनाथ ने साफ कहा कि एक-दूसरे के प्रति विश्वास, गैर-आक्रामकता और संवेदनशीलता का माहौल क्षेत्र की शांति, स्थिरता और सुरक्षा के लिए अहम है। उन्होंने कहा कि चरमपंथी प्रॉपगेंडा से निपटने के लिए और कट्टरवाद को खत्म करने के लिए ऐंटी-टेरर मकैनिज्म को अपनाया जाना बड़ा फैसला है।

बता दें कि चीन के रक्षा मंत्री वेई फेंघे ने भारत के साथ बैठक का अनुरोध किया है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, चीन के रक्षा मंत्री वेई फेंघे ने अपने समकक्ष भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ शुक्रवार को बैठक के लिए समय मांगा है। हालांकि, अभी तक भारत की ओर से इस पर कोई जवाब नहीं दिया गया है। दोनों देशों के बीच सीमा विवाद मई से गहराने लगा था जिसके बाद जून और अगस्त में दो बार दोनों देशों की सेनाएं आमने-सामने आ गई थीं। जून में हुए टकराव में भारत के 20 जवान शहीद हो गए थे जबकि चीन अपने हताहतों की संख्या अभी तक छिपा रहा है।