संजय दत्त को तीसरी नहीं, चौथी स्टेज का लंग कैंसर

संजय दत्त को तीसरी नहीं, चौथी स्टेज का लंग कैंसर

मुंबई। बॉलीवुड स्टार संजय दत्त को लेकर एक नया दावा सामने आया है। लीलावती अस्पताल, जहां वे भर्ती थे वहां के सूत्रों का कहना है कि उन्हें थर्ड नहीं, बल्कि फोर्थ स्टेज का लंग कैंसर हुआ है। 11 अगस्त को उन्हें तीसरे स्टेज का लंग कैंसर होने की बात सामने आई थी। 8 अगस्त को संजय दत्त सांस लेने में तकलीफ होने पर लीलावती अस्पताल में भर्ती हुए थे। अस्पताल सूत्रों के मुताबिक वहां पहुंचने के बाद पता चला कि उनके दाएं फेफड़े में हवा नहीं जा पा रही थी। जांच में पता चला कि उनके फेफड़ों में लिक्विड जमा है और दोनों फेफड़ों में एक-एक घाव भी है। तब अस्पताल ने बताया था कि यह बैक्टीरियल इन्फेक्शन, टीबी या कैंसर हो सकता है। करीब 1.5 लीटर लिक्विड निकाला गया और दो दिन तक उन्हें अस्पताल में भर्ती रखा गया। बुधवार को उनकी रिपोर्ट आई और इस बात की पुष्टि हुई कि उन्हें चौथी स्टेज का लंग कैंसर है। इसका इलाज सिर्फ कीमोथेरेपी है।