गणतंत्र की बधाई वाले कांग्रेस के पोस्टर पर तकरार

गणतंत्र की बधाई वाले कांग्रेस के पोस्टर पर तकरार

भोपाल। स्वंतत्रता दिवस पर गणतंत्र दिवस की बधाई वाले पोस्टर को लेकर कांग्रेस और भाजपा में ठन गई है। जहां भाजपा ने पोस्टर की फोटो शेयर करते कांग्रेस का मजाक उड़ाते हुए उत्साही कार्यकर्ताओं का होमवर्क करवाने की सलाह दे डाली है, तो वहीं कांग्रेस ने पलटवार करते कहा है कि कांग्रेस वाला पोस्टर तो भाजपा ने लगाया, ताकि कांग्रेस पर छींटाकसी की जा सके। दरअसल, यह पोस्टर गुरुदेव गुप्त चौराहे पर स्थित मॉल पर लगा है, जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ और सांसद नकुल नाथ के फोटो हैं और इसमें गणतंत्र दिवस की बधाई दी गई है। हालांकि सोशल मीडिया पर इसके वायरल होते ही कांग्रेस की ओर से मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा ने एडीशनल एसपी क्राइम ब्रांच, भोपाल को लिखित शिकायत सौंपते हुए कहा है कि जहां पर होर्डिंग लगा बताया जा रहा है, वहां कोई ऐसा होर्डिंग लगा ही नहीं है। एडिट करके फर्जी पोस्ट वायरल की जा रही है। इसकी जांच करके कार्रवाई की जाए।