जिनके घर मंत्री तक नहीं गए उनके घर पहुंचे सिंधिया, बंधाया ढांढस

जिनके घर मंत्री तक नहीं गए उनके घर पहुंचे सिंधिया, बंधाया ढांढस

ग्वालियर। केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के दूसरे दिन प्रवास की शुरुआत मिथक तोड़ने वाली रही। जिसके चलते सबसे पहले वे संघ कार्यालय पहुंचे, तो उसके बाद उन्होंने हत्या की शिकार हुई अक्षया यादव व सीवर चेंबर में उतरने पर मौत का शिकार हुए वाल्मीकि समाज के दोनों युवकों के घर पहुंचे, क्योंकि अभी तक उनके घर कोई भी मंत्री व अन्य सांत्वना देने तक नहीं पहुंचा था। इसके बाद दिन भर चले कार्यक्रमों में घाटीगांव में आदिवासी सम्मेलन, बाल भवन में कायस्थ सम्मेलन सहित अन्य कार्यक्रमों में शामिल हुए।

शुक्रवार की सुबह केन्द्रीय मंत्री सिंधिया राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नई सड़क स्थित कार्यालय पहुंचे। यहां केन्द्रीय मंत्री सिंधिया ने अखिल भारतीय परिषद के राष्ट्रीय संगठन मंत्री व संघ के वरिष्ठ प्रचारक श्रीधर पराड़कर से चर्चा की। दोनों ने करीब आधा घंटे तक बंद कमरे में गहन मंत्रणा की। हालांकि मुलाकात के बाद सिंधिया काफी जोश में नजर आए, अंदर क्या चर्चा हुई है, यह पता नहीं चला है। इसके बाद केन्द्रीय मंत्री अपने दौरे के चलते कंपू स्थित छात्रा अक्षया यादव की हत्या के बाद शोक जताने उसके घर पहुंचे और पिता शैलेन्द्र यादव से चर्चा की। इसके बाद वे 15 जून को बिरलानगर में सीवर चेंबर में सफाई के लिए उतरकर मौत का शिकार हुए रामदास घाटी निवासी मृतक विक्रम और लधेड़ी स्थित अमन के परिवार के बीच पहुंचे, जहां उन्होंने दोनों के चित्रों पर पुष्पांजलि अर्पित कर परिवारों को ढांढस बंधाते हुए कहा कि आप लोग चिंता न करें, आपकी हर संभव मदद की जाएगी।

कायस्थ, जैन, रजक व प्रजापति समाज के सम्मेलन में हुए शामिल: विधानसभा चुनाव के पहले केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया द्वारा ग्वालियर में सारे समाजों से मेल मुलाकात का दौर जारी है, यही कारण है कि केन्द्रीय मंत्री ने बाल भवन में कायस्थ समाज, कुम्हरपुरा में प्रजापति समाज, चेंबर ऑफ कॉमर्स में जैन समाज के सम्मेलन में भाग लिया। साथ ही समाज के प्रमुख लोगों से मेल मिलाप कर उनके हर सुखदुख में सरकार व खुद के खड़े होने का भरोसा दिलाया। उल्लेखनीय है कि गुरुवार को केन्द्रीय मंत्री ने महावीर भवन में सिंधी समाज के लोगों से बातचीत की।

सिंधिया ने कहा-वादाखिलाफी करने वाले के लिए अन्नदाता तैयार नहीं

केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि जिस पार्टी ने किसानों के साथ पूर्ण रूप से वादाखिलाफी की हो। पूर्ण रूप से उन्हें नष्ट करने का काम किया हो और झूठे वादे किए हों, उस पार्टी को देखने को अन्नदाता तैयार नहीं है, मेरा पूर्ण विश्वास है। इसलिए अब उन पर कुछ और नहीं कहूंगा तो ज्यादा अच्छा रहेगा। प्रदेश में बार-बार केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह के दौरे को लेकर कहा कि अमित शाह ने छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश के चुनाव प्रबंधन की जिम्मेदारी ली है। उसी के तहत उनके दौरे हो रहे हैं। उनके दौरों के आधार पर आगे की रणनीति और आगे के कार्यक्रम तय हो रहे हैं। उसी दिशा में पार्टी एक होकर कार्य कर रही है। सिंधिया ने मध्यप्रदेश में पूर्ण बहुमत की सरकार बनने का दावा किया।

गोरखी में ताजिये की सिंधिया ने सेहराबंदी की

महाराज बाड़ा स्थित गोरखी में सिंधिया घराने के पारंपरिक ताजिये की केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने सेहराबंदी की। इस मौके पर शहरकाजी अब्दुल अजीज कादरी, बालखांडे और आशीष राठौड़ सहित कई लोग उपस्थित थे।