सेरेना की टूर्नामेंट में रिकॉर्ड 102वीं जीत

सेरेना की टूर्नामेंट में रिकॉर्ड 102वीं जीत

न्यूयार्क।  6 बार की यूएस ओपन चैम्पियन रहीं सेरेना विलियम्स यूएस ओपन के दूसरे राउंड में पहुंच गई। उन्होंने बेटी ओलिंपिया के तीसरे जन्मदिन के मौके पर टूर्नामेंट में रिकॉर्ड 102वीं जीत दर्ज की। वे अब मेंस और वुमेंस दोनों कैटेगरी में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली खिलाड़ी हो गईं। उन्होंने अमेरिका की क्रिस एवर्ट का ही रिकॉर्ड तोड़ा। उधर, बड़ी वहन वीनस विलियम्स पहली बार यूएस ओपन के पहले राउंड से हारकर बाहर हो गईं। ये उनका 22वां यूएस ओपन टूर्नामेंट था। इधर, 37 साल की बेल्जियम की किम क्लाइस्टर्स यूएस ओपन के पहले राउंड में ही हारकर बाहर हो गईं। उन्हें एकातेरिना एलेक्जेंड्रोवा ने 3-6, 7-5 और 6-1 से हराया। यह उनका 8 साल बाद पहला ग्रैंड स्लैम मैच था। आखिरी बार वे 2012 में यूएस ओपन खेली थीं। तब वे दूसरे राउंड में बाहर हो गईं थीं। क्लाइस्टर्स तीन बार 2005, 2009 और 2010 में यूएस ओपन जीत चुकी हैं।