नर्सिंग छात्रों ने मेल नर्स की भर्ती को लेकर केंद्रीय मंत्री को ज्ञापन सौंपा

नर्सिंग छात्रों ने मेल नर्स की भर्ती को लेकर केंद्रीय मंत्री को ज्ञापन सौंपा

ग्वालियर ।नर्सिंग छात्र संगठन मध्यप्रदेश के प्रदेश महामंत्री भूपेंद्र गुर्जर ने अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान द्वारा नर्सिंग की भर्तियों में लिंग भेदभाव किए जाने को लेकर केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को बुधवार को ज्ञापन सौंपा। छात्र नेता ने कहा कि पढ़ाई के वक्त मेल और फीमेल नर्स के साथ कोई भेदभाव नहीं किया तो भर्तियों में (80 फीमेल और 20 मेल नर्स की भर्ती) को लेकर भेदभाव क्यों किया जा रहा है? इसके कारण छात्र मानसिक तनाव में हैं। नर्सिंग छात्र कोविड-19 में मरीजों की सेवा कर रहे हैं मगर उन्हेें नौकरी देने के नाम पर ठगा जा रहा है, इसलिए भर्ती नियम में बदलाव किया जाए, ताकि छात्रों को समान रूप से अवसर मिल सके। प्राइवेट हॉस्पिटलों में नाम मात्र का वेतन दिया जा रहा है: छात्र नेता ने केंद्रीय मंत्री को बताया कि नर्सिंग छात्र 5.6 लाख रुपए पढ़ाई करते हैं, लेकिन प्राइवेट हॉस्पिटलों में वेतन के नाम 8 से 10 हजार ही वेतन दिया जा रहा है, जो कि एक तरह से शोषण है, इसलिए नर्सिंग स्टाफ को न्यूनतम 20 हजार मासिक वेतन के आदेश निकाले जाएं ताकि नर्स स्टाफ के रूप में काम करने वाले परिवार का पालन-पोषण कर पाएं।