शिल्पा शेट्टी ने ओजोन परत के सरंक्षण पर की बात

शिल्पा  शेट्टी   ने  ओजोन  परत  के   सरंक्षण  पर  की  बात

16 सिंतबर के दिन ‘वर्ल्ड ओजोन डे’ मनाया जाता है। ऐसे में लोगों को ओजोंन परत का महत्व समझाते हुए बुधवार को ‘वर्ल्ड ओजोन डे’ पर शिल्पा शेट्टी ने एक पोस्ट शेयर किया और लोगों से पेड़ अधिक लगाने और प्रकृति के साथ छेड़छाड़ ना करने की बात कही। शिल्पा ने इंस्टा पर एक तस्वीर पोस्ट की जिसमें वह खिड़की के पास बैठे धूप का आनंद ले रहीं हैं। शिल्पा ने यह पोस्ट शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा कि जैसा कि हम सब जानते हैं, ओजोन परत ही सूरज से निकल रही यूवी किरणों से पृथ्वी की सुरक्षा करता है। यह एक तरह का कवच जो पृथ्वी को बचाता है और हमारी जिंदगी उस पर निर्भर है। जब हम प्राकृतिक संपदा को मैन-मेड चीजों से नष्ट करते हैं तो इसका असर ओजोन परत पर भी दिखाई देता है। इन हानिकारक किरणों से हमारे ग्रह की सुरक्षा करना हमारी जिम्मेदारी है। उनकी इस पोस्ट पर 3 लाख से ज्यादा लाइक्स और कमेंट मिले।