धनतेरस पर आई चांदी की हनुमान चालीसा और कोलकाता का तांगे वाला

ज्वेलर्स ने खासतौर पर त्योहार के लिए डिजाइन कराए गए चांदी के यूनिक आइटम्स

धनतेरस पर आई चांदी की हनुमान चालीसा और कोलकाता का तांगे वाला

 धनतेरस के मौके पर सभी चांदी या सोने का सामान जरूर खरीदते हैं, लेकिन इस बार चांदी का डिजाइनर सामान ज्वेलर्स के यहां आया है। चांदी के सामान को देखकर लोग काफी उत्सुक भी नजर आ रहे हैं क्योंकि ऐसी-ऐसी यूनिक चीजें चांदी में डिजाइन कराईं गईं हैं जो कि अमूमन आर्टिफिशियल आइटम्स में भी देखने को नहीं मिलती। चौक स्थित सराफा में चांदी के कई तरह के डिजाइनर आइम्टस आए हैं जिसमें चांदी के बोधिवृक्ष लुक वाले सिक्कों से लेकर राजा-रानी वाले सिक्के भी हैं। इसके अलावा कोलकाता का चांदी का तांगे वाला, कलश, पालकी भी हैं। वहीं चांदी की हनुमान चालीसा भी आई है जिसमें चांदी के पन्नों पर चालीसा लिखी गई है।

मोर डिजाइन वाला जहाज

सिल्वर क्वालिटी सर्टिफिकेट के साथ चांदी की हनुमान चालीसा आई है जो कि एक बहुत सुंदर गिफ्टिंग ऑप्शन भी है। चांदी में मोर की डिजाइन वाला जहाज बेहतरीन क्राμट्समैनशिप का नमूना है। यह आइटम काफी यूनिक है जिसे इंटीरियर का भी अच्छा आइटम माना जा सकता है।

चांदी के पर्स भी हुए तैयार

चांदी के पर्स बिल्कुल हटकर आइटम है। इसे शादी-ब्याह के मौके पर भी गिμट किया जा सकता है

चांदी के पर्स भी कराए हैं तैयार

हमने इस बार धनतेरस के लिए चांदी में कोलकाता का तांगा तैयार करवाया है। चांदी का कलश, नारियल, पालकी- डोली, चांदी के पर्स, चांदी की चप्पल, टीसेट भी खास हैं। डिजाइनर आइटम्स हम हर साल तैयार करवाते हैं और जिनके वजन की शुरुआत 15 ग्राम से होती है। अंशुल जरीवाला, जरीवाला सराफ, चौक