सीतारमण का जी-20 देशों से क्रिप्टो-परिसंपत्तियों को लेकर रूपरेखा तैयार करने का आह्वान

सीतारमण का जी-20 देशों से क्रिप्टो-परिसंपत्तियों को लेकर रूपरेखा तैयार करने का आह्वान

मुंबई। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जी 20 देशों के राष्टÑाध्यक्षों के राजधानी दिल्ली में होने जा रहे शिखर सम्मेलन से पहले आज इन देशों से क्रिप्टो परिसंपत्तियों से संबंधित मुद्दों से निपटने के लिए एक योजना का आह्वान किया। श्रीमती सीतारमण ने यहां तीन दिवसीय वैश्विक फिनटेक फेस्ट 2023 का शुभारंभ करने के दौरान यह बात कही। उन्होंने भारत की जी-20 अध्यक्षता का उल्लेख करते हुए कहा कि इस अध्यक्षता के दौरान भारत ने क्रिप्टो परिसंपत्तियों से संबंधित मुद्दों से निपटने के लिए एक रूपरेखा तैयार करने की आवश्यकता बतायी है। आईएमएफ और एफएसबी जैसे संस्थानों ने भी अपना संश्लेषण पत्र प्रस्तुत किया है। उन्होंने कहा, भारत की जी-20 की अध्यक्षता के दौरान हमें बहुराष्टÑीय विकास बैंकों के सुधार, वैश्विक ऋण समस्या, कर चोरी और कराधान की दोहरी-स्तंभ प्रणाली जैसे मुद्दों पर चर्चा और वैश्विक सहयोग की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि भारत की जी-20 अध्यक्षता के तहत प्राथमिकता वाले क्षेत्रों में से एक राष्ट्रीय अनुभवों पर सूचनाओं के आदान-प्रदान और धन के निर्बाध प्रवाह के लिए राष्ट्रीय तेज भुगतान प्रणालियों के अंतर-कार्यान्वयन से संबंधित अंतर्राष्टÑीय पहल' है, जिससे सीमा पार लेनदेन में वृद्धि की उम्मीद है।

वित्तीय संस्थान सुनिश्चित करें, ग्राहक अपने खातों में ‘वारिस’ का नाम अद्यतन करें : सीतारमण

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को बैंकों तथा वित्तीय संस्थानों से यह सुनिश्चित करने को कहा कि उनके ग्राहक अपने वारिस (नॉमिनी) को नामित करें, जिससे बिने दावे वाली जमा की समस्या से निपटने में मदद मिलेगी। सीतारमण ने कहा कि मैं चाहती हूं कि बैंकिंग प्रणाली, वित्तीय पारिस्थितिकी तंत्र (सहित) म्यूचुअल फंड, शेयर बाजार... हर कोई यह ध्यान रखे कि जब कोई अपने (ग्राहक के) पैसे का लेनदेन करता है, तो संगठनों को भविष्य के बारे में सोचना होगा और यह सुनिश्चित करना होगा कि वे (ग्राहक) अपने वारिस को नामित करें, उनका नाम और पता दें। एक रिपोर्ट के अनुसार, केवल बैंकिंग प्रणाली में 35,000 करोड़ रुपए से अधिक ऐसी राशि है जिसके दावेदार नहीं हैं, जबकि जबकि ऐसी कुल राशि एक लाख करोड़ रुपए से भी अधिक है। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने लोगों को लावारिस राशि की खोज और दावा करने में मदद करने के लिए एक केंद्रीकृत वेब पोर्टल यूडीजीएएम (लावारिस जमा - जानकारी तक पहुंचने का प्रवेश द्वार) की 17 अगस्त को शुरुआत की है।

जी 20 बैठक के दौरान डाकघर रहेंगे बंद

दिल्ली में होने जा रहे जी 20 देशों के राष्ट्र ध्यक्षों के शिखर सम्मेलन के दौरान डाकघर भी बंद रहेंगे। बैठक के कारण यातायात पर कुछ प्रतिबंध लगाए गए हैं। इसके साथ ही 7 सितंबर को जन्माष्टमी है और राजपत्रित अवकाश भी है लेकिन दिल्ली के निवासियों को डाक वितरण के लिए पार्सल सहित सभी वस्तुओं की डिलिवरी दिल्ली सर्कल के सभी डाकघरों में सात सितंबर को की जाएगी।