बाजार करेगा 5 करोड़ से अधिक का कारोबार

बाजार करेगा 5 करोड़ से अधिक का कारोबार

भोपाल। भोपाल के बाजार फेस्टिव सीजन के लिए सज गए हैं। विशेष तौर पर धनतेरस के लिए बर्तन बाजार में बूम रहेगा और 5 करोड़ से अधिक कारोबार का अनुमान है। जानकारों के अनुसार, ग्राहकी की बात की जाए तो इस समय खाना बनाने के लिए पीतल और पानी रखने के लिए तांबे के बर्तनों की मांग अधिक है। उधर स्टील ने फाइबर के बर्तनों को मात देकर चमक बढ़ा ली है। मान्यता है कि धनतेरस पर बर्तन खरीदना शुभ माना जाता है। कोरोना के बाद त्योहार मनाने का उत्साह : कोरोना के दो साल बाद धनतेरस और दीपावली पर लोगों में दोगुना उत्साह देखने को मिल रहा है। पुराने शहर के चौक बाजार और नए शहर के प्रमुख बाजार न्यू मार्केट में ग्राहकों की भीड़ उमड़ रही है। संत हिरदाराम नगर का बर्तनों का थोक बाजार सहित लखेरापुरा, चौक, न्यू मार्केट, कोलार, भेल सहित शहर में बर्तनों की दुकानों पर स्टील, एल्युमीनियम, पीतल, तांबे के नए बर्तन धनतेरस पर बेचने के लिए रखे हैं। सीएम भी करते हैं खरीदारी : अशोक तेजवानी ने बताया कि धनतेरस पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पत्नी साधना सिंह के साथ दुकान पर आते हैं और तांबा या पीतल के बर्तन की खरीदारी करते हैं। इनके अलावा मंत्री विश्वास सारंग भी त्योहार पर यहीं से खरीदारी करते हैं।

ऑनलाइन खरीदारी से व्यापार पर असर

बैरागढ़ बर्तन व्यापारी एसोसिएशन के अध्यक्ष रामचंद्र मूलचंदानी के अनुसार, ऑनलाइन खरीदारी ने बर्तन व्यवसाय को 10 से 15 फीसदी तक प्रभावित किया है। उनका कहना है कि वैसे तो सालभर ऑनलाइन शॉपिंग करने वाले उपभोक्ताओं की बड़ी संख्या होती है, लेकिन फेस्टिव सीजन में मिलने वाली छूट और शानदार उपहारों ने इनकी तादाद बढ़ा दी है।

मेटल के दामों में बढ़ोतरी से बर्तन की कीमतें बढ़ीं

दर्वेश बर्तन भंडार के मालिक अशोक तेजवानी ने बताया कि धनतेरस में पीतल और तांबे के बर्तन की डिमांड अधिक है। कुछ समय के लिए इनकी मांग में कमी आई थी, लेकिन कोरोना के बाद स्वास्थ्य के प्रति लोगों में जागरुकता बढ़ी और डिमांड बढ़ गई है। बर्तन के दामों में बढ़ोतरी को लेकर उन्होंने कहा कि इसका कारण इंटरनेशनल मार्केट में मेटल के दामों में बढ़ोतरी है। तेजवानी ने बताया कि ग्राहकों में स्टील की नई वैरायटी ट्रेपμलाय के बर्तन को लेकर क्रेज ज्यादा है।