स्मृति ईरानी ने कहा माफी मांगें सोनिया बोलीं- डोंट टॉक टू मी

स्मृति ईरानी ने कहा माफी मांगें सोनिया बोलीं- डोंट टॉक टू मी

नई दिल्ली। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पर कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी की टिप्पणी को लेकर उठा विवाद गुरुवार को गहरा गया। इस पर लोकसभा में कार्यवाही स्थगित होने के बाद सोनिया गांधी और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी में बहस हो गई। चौधरी ने बुधवार को राष्ट्रपति मुर्मू को राष्ट्रपत्नी कहकर संबोधित किया था। सोनिया जब संसद परिसर में थीं तो भाजपा की महिला सांसदों ने उन्हें रोककर बात की। सांसद रमा देवी ने सोनिया से कहा- आपके सांसद राष्ट्रपति के बारे में कैसे बयान दे रहे हैं। सोनिया ने कहा- अधीर ने माफी मांग ली है, पर मेरा नाम क्यों लिया गया। वहां स्मृति ने कहा- मैडम मैं आपकी मदद कर सकती हूं, मैंने आपका नाम लिया था। इस पर सोनिया ने कहा- डोंट टॉक टू मी, तो बहस होने लगी। बहस बढ़ती देख सोनिया चली गई। वहीं सोशल मीडिया में स्मृति शर्म करो, और सोनिया माफी मांगो ट्रेंड करने लगा।

सीट से आई स्मृति और चिल्लाने लगीं : गीता कोडा घटना क्रम के बारे में कांग्रेस सांसद गीता कोडा ने कहा- सोनिया रमा देवी के पास पहुंचीं थीं कि रमा के दो सीट पीछे बैठी स्मृति वहां आ गई और जोर से बोलने लगीं। स्मृति ने कहा, सोनिया गांधी बहुत बोलती हैं, मेरे खिलाफ बहुत बोल रहीं थीं। इसी बीच भाजपा के पुरुष सांसद भी आ गए और चिल्लाने लगे। तब सोनिया गांधी वापस आ गई। हमारी रिक्वेस्ट पर वे सदन से बाहर गई। सोनिया गांधी को टीएमसी की सांसद अपूर्वा पोद्दार और एनसीपी की सुप्रिया सुले बाहर लेकर गई।

राष्ट्रपति से माफी मांगूंगा

अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि उनसे गलती हो गई है, वे राष्ट्रपति से मिलकर माफी मांगेंगे। लेकिन पाखंडियों से माफी नहीं मांगेंगे।

सोनिया ने धमकी दी

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आरोप लगाया कि सोनिया ने भाजपा की महिला सांसदों को धमकाया और उनके साथ बुरा बर्ताव किया।

गलती के बारे में पूछा था

भाजपा सांसद रमा देवी ने कहा कि सोनिया ने पूछा- मेरी गलती क्या है। रमा ने कहा- आपने चौधरी को लोकसभा में कांग्रेस का नेता चुना है।

सर्वोच्च पद पर बैठी नारी शक्ति का अपमान : शिवराज भोपाल। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के संबंध में कांग्रेस नेता अधीर रंजन की टिप्पणी के विरोध में भाजपा ने राज्यपाल मंगु भाई पटेल को ज्ञापन सौंपा। प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के नेतृत्व में भाजपा नेताओं ने कुशाभाऊ कन्वेंशन सेंटर स्थित गांधीजी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की और सभी नेता पैदल मार्च करते हुए राजभवन पहुंचे। वहीं सीएम शिवराज सिंह ने इस मुद्दे पर कहा कि एक महिला जो आदिवासी समाज से आती है, वह देश के सर्वोच्च राष्ट्रपति पद पर बैठी हुई हैं। यह सर्वोच्च पद पर बैठी हुई बहन और नारी शक्ति का अपमान है। देश कांग्रेस को कभी माफ नहीं करेगा।