अयोध्याधाम के लिए अगले माह स्पेशल ट्रेन, दस शहरों को कवर कर 23 घंटे में पहुंचाएगी अयोध्या

अयोध्याधाम के लिए अगले माह स्पेशल ट्रेन, दस शहरों को कवर कर 23 घंटे में पहुंचाएगी अयोध्या

इंदौर। रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए अयोध्या के लिए फरवरी में तीन दिन स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। इंदौर से यह ट्रेन 10, 17 और 24 फरवरी को रवाना होगी। इंदौर से अयोध्या पहुंचाने के लिए यह ट्रेन 23 घंटे का समय लेगी। जिस दौरान यह ट्रेन 10 शहरों के कवर करेगी। यही कारण है कि इंदौर से उज्जैन पहुंचने के लिए ट्रेन 4 घंटे से अधिक का समय लेगी। अयोध्या से यह ट्रेन 12, 19 और 26 फरवरी को रवाना होगी।

रेलवे द्वारा मंगलवार को घोषित टाइम टेबल के अनुसार अयोध्या धाम स्टेशन के लिए चलने वाली यह ट्रेन इंदौर से दोपहर एक बजे रवाना होगी और अगले दिन दोपहर 12 बजे अयोध्या पहुंचाएगी, जबकि अयोध्या से यह ट्रेन रात 9.50 बजे रवाना होकर अगले दिन रात 8.05 पर इंदौर आएगी। इंदौर से जाने वाली ट्रेन कुल 1118 किलोमीटर का सफर 23 घंटे 10 मिनट में तय करेगी। इस दौरान इसकी औसत स्पीड 48 किलोमीटर की रहेगी, जबकि अयोध्या से आने वाली ट्रेन इतनी की दूरी 22 घंटे 15 मिनट में तय करेगी और इसकी औसत स्पीड 50 किलोमीटर प्रतिघंटे की रहेगी।

यह रहेगा रूट

टाइम टेबल के अनुसार ट्रेन इंदौर से निकलकर रतलाम, नागदा होते हुए उज्जैन आएगी। यहां से निकलकर ट्रेन मक्सी, संत हिरदाराम,बीना, झांसी, उरई और कानपुर होते हुए लखऊ से अयोध्या पहुंच जाएगी।