फोन बंद कर अर्थव्यवस्था के बारे में सोचें युवा : चेतन भगत

फोन बंद कर अर्थव्यवस्था के बारे में सोचें युवा : चेतन भगत

नई दिल्ली। लेखक चेतन भगत ने अर्थव्यवस्था को लेकर ट्वीट किया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। चेतन भगत ने अप्रैल-जून तिमाही में जीडीपी दर में आई 23.9% की गिरावट का हवाला देते हुए युवाओं से फोन बंद करने और अर्थव्यवस्था के बारे में पूछने का अनुरोध किया है। उन्होंने लिखा, युवा अपने फोन में व्यस्त हैं, मूर्खतापूर्ण वीडियो देख रहे हैं, वीडियो गेम खेल रहे हैं, पॉर्न देख रहे हैं। केवल 5 फीसदी भारतीयों को छोड़कर बाकी लोग अर्थव्यवस्था की चिंता क्यों नहीं करते हैं। उन्हें लगता है कि इससे उनका सीधा कोई नाता नहीं है। सस्ते 4जी डाटा का मतलब है दिमाग का बाकी मुख्य मुद्दों से ध्यान भटकाना। वे केवल मनोरंजन और भावनाओं से भरपूर न्यूज चाहते हैं, अर्थव्यवस्था की तो बिल्कुल भी नहीं।