राहत का रविवार, घंटे भर की बारिश ने उमस से दी राहत

राहत का रविवार, घंटे भर की बारिश ने उमस से दी राहत

जबलपुर । शहर में घंटे भर की बारिश ने रविवार को राहत का रविवार बना दिया। दोपहर में हुई बारिश से उमस से तो मुक्ति मिली ही साथ ही ठंडी हवाओं से मौसम खुशनुमा हो गया। मौसम विभाग के अनुसार मानसून एक बार फिर सक्रिय हुआ है और अगले 2 दिन अच्छी बारिश होने की संभावना है। दोपहर करीब 1 बजे से लेकर ढाई बजे तक रुक-रुक कर कभी तेज कभी धीमी गति से पानी बरसता रहा। शहर में अलग-अलग हिस्सों में बरसे पानी में कहीं 5-10 मिनट तो कहीं आधे घंटे तो कहीं घंटे भर से ज्यादा बारिश हुई जिससे सड़कें पानी से तरबतर दिखीं। उमस से भी तत्काल में राहत मिली और ठंडी हवाओं का लुत्फ भी लोगों ने उठाया ।

बारिश का आंकड़ा हजार मिमी पार

रविवार को हुई 9.8 मिमी बारिश के बाद अब बारिश का कुल आंकड़ा 1001.9 मिमी तक पहुंच चुका है जो कि 40 इंच पार हो गया है। हालाकि अभी भी औसत बारिश से ये पीछे है मगर यदि अगले दो दिन अच्छी बारिश हो जाती है तो उम्मीद की जा रही है कि स्थिति सुधर जाएगी।

ऐसा रहा रविवार को मौसम का मिजाज

रविवार को अधिकतम तापमान 31.3 डिग्री पर आ गया जो कि कई दिनों से 3 से 5 डिग्री तक ऊपर रहा। दिनभर तापमान सामान्य रहा। न्यूनतम तापमान जरूर उछाल पर रहा जो कि 24.7 डिग्री पर रहा और 2 डिग्री ज्यादा था। आर्द्रता बढ़कर 92 प्रतिशत रही। सूर्योदय सुबह 5.59 व सूर्यास्त शाम6.07 बजे हुआ। हवाओं की दिशा उत्तर पश्चिम 2 किमी प्रति घंटे रही। मौसम विभाग के अनुसार संभाग के जिलों में अनेक स्थानों पर वर्षा व गरज-चमक के साथ बौछारों की संभावना बताई गई है।