लोकसभा चुनाव में 10 फीसदी वोट अधिक हासिल करना लक्ष्य :गौतम

लोकसभा चुनाव में 10 फीसदी वोट अधिक हासिल करना लक्ष्य :गौतम

इंदौर। विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने के बाद अब तैयारी लोकसभा चुनाव को लेकर चल रही है। इसी के चलते रविवार को माणिकबाग रोड स्थित गुरु अमरदास हॉल में भाजपा महानगर की बैठक हुई। बैठक में इस बात पर ध्यान दिया गया कि भाजपा को मप्र विधानसभा चुनाव में 2018 की तुलना में 9 प्रतिशत अधिक वोट हासिल हुए तो लोकसभा चुनाव में भी तैयारी ऐसी हो कि 10 प्रतिशत अधिक वोट हासिल हो। इसी के तहत रणनीति भी बनाई जा रही है। संभाग प्रभारी राघवेंद्र गौतम ने कहा कि विधानसभा चुनाव के पहले यानी एक वर्ष से बूथ विस्तार का कार्य कर रहे हैं, उसी का परिणाम है कि 2023 के विधानसभा चुनाव में भाजपा को 2018 की तुलना में 9 प्रतिशत अधिक वोट हासिल हुए हैं।

लोकसभा चुनाव में भी हमें तैयारी ऐसी ही रखनी है कि हमें 10 प्रतिशत से अधिक वोट प्राप्त करना है। गौतम ने आगे कहा कि मुझे आशा है कि पूरे देश में जिस तरह इंदौर सफाई में नंबर वन है वैसे ही सर्वाधिक मतों से लोकसभा में जीतने वाली लोकसभा सीट भी इंदौर ही होगी। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव सामने है और पार्टी के प्रत्येक पदाधिकारी को एक बूथ पर अवश्य जाना है। जो विपक्षी ईवीएम का रोना रोते हैं उन्हें यह पता नहीं है कि भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता कितना मेहनती है।

गांव चलो अभियान तीन चरणों में होगा

गांव चलो अभियान के नगर संयोजक वीरेंद्र व्यास ने बताया कि अभियान तीन चरणों में होना है। प्रथम चरण के अंतर्गत 20 जनवरी से 3 फरवरी तक सारी तैयारियां पूर्ण करना हैं, उसके पश्चात दूसरे चरण में 4 फरवरी से 11 फरवरी के बीच कार्यकर्ताओं को प्रवास करना है जिसके अंतर्गत इंदौर नगर में 9 से 11 तारीख तक कार्यकर्ता प्रवास करेंगे और तीसरा चरण 14 फरवरी को होगा जिसमें अभियान की समीक्षा बैठक होगी।

तीन दिन तक 24 घंटे संपर्क करना है : गौतम

बैठक में बताया गया कि गांव चलो बूथ चलो अभियान का उद्देश्य इंदौर के 1604 बूथों तक फरवरी माह के तीन दिनों में लगातार तीन दिन तक 24 घंटे संपर्क करना है। इस दौरान भारतीय जनता पार्टी की गरीब कल्याण की योजनाओं का प्रचार प्रसार कर समाज के अलग-अलग घटक से संवाद स्थापित करेंगे, ताकि लोकसभा चुनाव के लिए समर्थन जुटा सके।

बैठक में ये रहे मौजूद

इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री तुलसी सिलावट, नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे, संभाग प्रभारी राघवेंद्र गौतम, सांसद शंकर लालवानी, वरिष्ठ भाजपा नेता कृष्णमुरारी मोघे, विधायक रमेश मेंदोला, विधायक राकेश गोलू शुक्ला, विधायक मालिनी लक्ष्मण सिंह गौड़, विधायक महेंद्र हार्डिया, युवा आयोग अध्यक्ष निशांत खरे सहित भाजपा के अन्य नेतागण और कार्यकर्ता मौजूद रहे।