अगले वर्ष नए लुक और फीचर्स में आएगी टाटा अल्ट्रोज

अगले वर्ष नए लुक और फीचर्स में आएगी टाटा अल्ट्रोज

नई दिल्ली। टाटा अपनी प्रीमियम हैचबैक अल्ट्रोज के नेक्स्ट जेनरेशन मॉडल लॉन्च करने की तैयारी में है। इसकी टेस्टिंग शुरू होने की खबर आई है। माना जा रहा है कि जल्द ही अल्ट्रोज के इलेक्ट्रिक और सीएनजी वेरिएंट भी आने वाले हैं, जिसमें काफी सारी नई खूबियां देखने को मिलेंगी। नई अल्ट्रोज को अगले साल लॉन्च किया जाएगा। मोनोटोन अलॉय व्हील्ज, डिफॉगर होंगे: 2023 टाटा अल्ट्रोज की लीक इमेज के मुताबिक, इसमें मोनोटोन अलॉय व्हील्ज, डिफॉगर देखने को मिलेंगे। चूंकि न्यू अल्ट्रोज को पूरी तरह ढंककर टेस्ट किया जा रहा है, ऐसे में ज्यादा डिटेल पता नहीं चल पाया है और आने वाले समय में इसके बारे में आॅफिशियल जानकारी मिल पाएगी। फिलहाल टाटा की इस प्रीमियम हैचबैक में 1.2 लीटर 3 सिलेंडर नेचुरली एस्पिरेटेड इंजन और 1.2 लीटर आई-टर्बो पेट्रोल के साथ ही 1.5 लीटर 4 सिलिंडर टर्बो डीजल इंजन देखने को मिलता है, जिनकी माइलेज 18.13किमी प्रति लीटर से लेकर 23.03 किमी प्रति लीटर तक है।

प्रीमियम हैचबैक सेगमेंट में पावरफुल प्रेजेंस

टाटा अल्ट्रोज को साल 2020 में लॉन्च किया गया था और इसके फिलहाल XE, XE+, XM+, XT, XZ, XZ((O) औरXZ+ ट्रिम लेवल में 27 वेरिएंट्स हैं और इनकी कीमतें 6.30 लाख से लेकर 10.25 लाख रुपए तक है। अगले साल टाटा अल्ट्रोज ईवी भी लॉन्च हो सकती है। अल्ट्रोज ईवी को वर्ष 2020 के आॅटो एक्सपो में ही शोकेस किया गया था।