बसपा ने व्हिप जारी कर 6 विधायकों से कहा- कांग्रेस के खिलाफ वोट करें

बसपा ने व्हिप जारी कर 6 विधायकों से कहा- कांग्रेस के खिलाफ वोट करें

जयपुर/नई दिल्ली। राजस्थान में सियासी संग्राम लगातार उलझता जा रहा है। रविवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 31 जुलाई को विधानसभा सत्र बुलाने के लिए राज्यपाल को संशोधित प्रस्ताव भेज दिया है। उन्होंने 6 बिल पेश करने की बात कहते हुए प्रस्ताव 7 दिन के नोटिस के साथ भेजा है। सूत्रों ने बताया कि इस प्रस्ताव में लोर टेस्ट का जिक्र नहीं है। इस बीच, राजस्थान में बहुजन समाज पार्टी ने अपने 6 विधायकों के लिए व्हिप जारी किया। बसपा ने राजस्थान में अपने 6 विधायकों आर गुढा, लाखन सिंह, दीप सिंह, जेएस अवाना, संदीप कुमार और वाजिब अली को विधानसभा सेशन के दौरान नो कॉन्फिडेंस मोशन या किसी भी तरह कार्यवाही की स्थिति में कांग्रेस के खिलाफ वोट देने के निर्देश दिए हैं। इन विधायकों ने पिछले साल अगस्त में कांग्रेस के साथ विलय कर लिया था।

कांग्रेस राजस्थान छोड़कर देश भर के राजभवनों पर आज करेगी प्रदर्शन

सोमवार को कांग्रेस पूरे देश में राजस्थान में लोकतंत्र बचाने के लिए प्रदर्शन करेगी। राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद डोटासरा ने कहा कि कांग्रेस कल (सोमवार) देशभर में राज भवनों पर प्रदर्शन करेगी, पर राजस्थान में ऐसा नहीं करेगी। हमने सत्र बुलाने के लिए नया प्रस्ताव भेजा है और उम्मीद है कि राज्यपाल इस पर जल्द मंजूरी दे देंगे। कांग्रेस ने सोशल मीडिया पर स्पीकअप फॉर डेमोक्रेसी अभियान शुरू किया है। कांग्रेस नेता अजय माकन ने रविवार दोपहर जयपुर में प्रेस कॉन्फ्रेंस की और कहा कि प्रधानमंत्री मोदी कोरोना की बजाय कांग्रेस से लड़ रहे हैं। बहुमत की हत्या हो रही है।