लिवरपूल ने जीती ईपीएल ट्रॉफी

लिवरपूल ने जीती ईपीएल ट्रॉफी

नई दिल्ली। दर्शकों की गैरमौजूदगी में आयोजित हो रहे इंग्लिश फुटबॉल प्रीमियर (ईपीएल) लीग में इंग्लैंड के फुटबॉल क्लब लिवरपूल ने 30 साल बाद लीग जीत कर ट्रॉफी उठाई है। टीम ने 26 जून को ही पॉइंट्स के आधार पर खिताब पक्का कर लिया था, लेकिन चेल्सी को हराने के बाद अब ट्रॉफी भी मिल गई है। लिवरपूल ने टूर्नामेंट के अपने 37वें मुकाबले में चेल्सी को 5-3 से शिकस्त दी। मैच के बाद खिलाड़ियों ने खाली स्टेडियम में ही जश्न मनाया। कोरोना के कारण टूर्नामेंट बगैर दर्शकों के ही खेला जा रहा है।

3 बार लीग का नाम बदला गया

इंग्लिश फुटबॉल लीग की शुरुआत 1888 में हुई थी। इसके बाद 1892 में नाम बदलकर फुटबॉल लीग फर्स्ट डिविजन कर दिया गया। इस दौरान लिवरपूल 18 बार खिताब जीत चुका था। इसके बाद 1992 में फिर नाम बदलकर इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) किया गया। इसी के साथ कोरोना वायरस संकट के कारण लिवरपूल के फैंस खुलकर जीत का जश्न नहीं मना पाए।