कर्नाटक बीजेपी में मची कलह, शेट्टार और सावड़ी ने की बगावत

कर्नाटक बीजेपी में मची कलह, शेट्टार और सावड़ी ने की बगावत

बेंगलुरू। कर्नाटक में बीजेपी की पहली सूची घोषित होने के साथ ही बगावत भी शुरू हो गई है। भाजपा ने मंगलवार को 189 सीटों पर प्रत्याशी घोषित किए हैं। इनमें 52 नए चेहरे शामिल हैं। इस बीच, पूर्व मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टार ने बगावती सुर में स्पष्ट किया है कि वे चुनाव लड़ेंगे। वहीं, कर्नाटक के पूर्व उपमुख्यमंत्री लक्ष्मण सावड़ी ने बुधवार को भाजपा की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देने की घोषणा की। वह 10 मई को होने वाले विधानसभा चुनाव में टिकट की अपेक्षा कर रहे थे। हालांकि पार्टी ने उन्हें टिकट नहीं दिया। सावड़ी की घोषणा पर प्रतिक्रिया देते हुए मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने उनसे जल्दबाजी में कोई फैसला नहीं लेने को कहा।

कांग्रेस के संपर्क में बागी

वहीं, विपक्षी कांग्रेस असंतुष्ट नेताओं को साधने के लिए तैयार है। कांग्रेस भाजपा के उन मौजूदा विधायकों को पार्टी में शामिल करने की पूरी तैयारी में है, जिन्हें सत्तारूढ़ दल ने टिकट नहीं दिया है। सूत्रों ने कहा कि पार्टी पहले ही सावड़ी से संपर्क कर चुकी है और अन्य वरिष्ठ नेताओं के भी संपर्क में है।