समर्थन मूल्य से कम न हो उत्पाद की खरीद की बोली

समर्थन मूल्य से कम न हो उत्पाद की खरीद की बोली

जबलपुर। हर माह के पहले शनिवार को किसान प्रतिनिधियों की कलेक्टर के साथ बैठक होती है। 1 अप्रैल को हुई बैठक में नर्मदापुरम और शाजापुर में किसानों के हित में लिए गए निर्णय से कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन को अवगत कराया गया। इस मौके पर भारत कृषक समाज के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष केके अग्रवाल ने उन्हें आदेश की प्रति सौंपकर जोरदार तरीक से मांग की कि मंडियों में किसानों के उत्पाद के खरीद की बोली समर्थन मूल्य से नीचे प्रारंभ न हो। मंडी अधिनियम धारा 36 (3) का सख्ती से पालन कराया जाए।

बैठक की अध्यक्षता कर रहे कलेक्टर श्री सुमन से कहा कि जबलपुर में भी इस संबंध के आदेश तुरंत जारी किए जाएं। वहीं मंडी में धर्म कांटे में तौल हुए उत्पाद पर खरीद करने वाले व्यापारियों द्वारा पुन: प्रति क्विंटल आधा किलो की कटौती तथा 10 रुपए प्रति क्विंटल की अतिरिक्त पल्लेदारी लिए जाने की समस्या बताई। कलेक्टर ने मंडी सचिव को पर 3 दिन के अंदर प्रस्ताव प्रस्तुत करने मंडी सचिव को कलेक्टर ने निर्देश दिए।

कलेक्टर खुद जाएंगे सिहोरा मंडी

सिहोरा मंडी की समस्यायों के हल न होने पर कलेक्टर ने सख्त निर्देश देते हुए स्वयं मंडी का निरीक्षण किसान प्रतिनिधियों की उपस्थिति में करने का निर्णय लिया। शीघ्र ही उनका दौरा निश्चित जाएगा।

किसानों को दी समझाईश

उन्हों कृषकों से कहा कि बिजली के तारों के नीचे तैयार फसल को पहले काटें ताकि अग्नि दुर्घटना से बचा जा सके। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में जहां नेटवर्क नहीं मिलता है वहां मैसेज के माध्यम से बिजली बिल भेजने का उचित समाधान निकालें ताकि सभी विद्युत उपभोक्ताओं को उनके बिजली बिल के बारे में समय पर जानकारी मिल जाये। साथ ही बिजली कनेक्शन काटने जैसी कोई बात नहीं आयेगी। उन्होंने कहा कि जले ट्रांसफार्मरों के स्थान पर शीघ्र ही नये ट्रांसफार्मर लगाये जायें। बैठक में रामगोपाल पटेल, अविनाश राय, रामकिशन पटेल, सुशील जैन किसान सेवा सेना से डॉ. ब्रजेश अरजरिया, आरएम पटेल, अशोक साहू, जितेंद्र पटेल भाकिसं से दामोदर पटेल, मोहन तिवारी, सुनील पटेल आदि उपस्थित थे। संचालन उपसंचालक कृषि रवि आम्रवंशी ने किया।