ठकउको परमिट का डाटा नहीं हुआ ट्रांसफर, इसलिए आ रही दिक्कत

ठकउको परमिट का डाटा नहीं हुआ ट्रांसफर, इसलिए आ रही दिक्कत

ग्वालियर। गुड्स के नेशनल परमिट ऑनलाइन जारी नहीं करने पर मालवाहकोें का संचालन बंद होने के बाद परिवहन विभाग के सीएस सुखवीर और परिवहन आयुक्त संजय कुमार झा ने भोपाल में प्रदेश भर के परिवहन अधिकारी, एनआईसी के अधिकारियों के साथ बैठक की। सीएस और आयुक्त ने विभाग में ऑनलाइन का काम देख रही एनआईसी के अधिकारियों ने पूछा कि आखिर गुड्स के एनपी परमिट ऑनलाइन जारी क्यों नहीं हो पा रहे हैं। इस पर अधिकारियों ने बताया कि स्मार्ट चिप कंपनी ने एनपी परमिट का डाटा नहीं दिया है। वाहन पोर्टल पर वाहनों का रिकॉर्ड नहीं होने के कारण परमिट जारी नहीं हो पा रहे हैं। इस पर सीएस ने स्मार्ट चिप कंपनी को जल्द से जल्द परमिट का डाटा एनआईसी को पोर्ट करने के निर्देश दिए हैं।

जानकारी के अनुसार ट्रांसपोर्टर्स ने स्मार्ट चिप कंपनी (पहले ऑनलाइन का काम देखने वाली कंपनी) के जरिए 31 मार्च तक टैक्स जमा कराया है, इसलिए परमिट का डाटा 31 मार्च के बाद ही ट्रांसफर हो सकेगा। आयुक्त ने डाटा पोर्ट होने तक ओटीसी चालान के जरिए परमिट जारी करने की बात कही है। मीटिंग दोपहर 12 बजे शुरू हो गई थी और सायं 6 बजे तक चली। बैठक में परिवहन अधिकारियों ने एनआईसी पोर्टल के कारण कामकाज में आ रही दिक्कतों, सीएम हेल्पलाइन पर दर्ज होने वाली समस्याओं से अवगत कराया। आयुक्त ने समस्याओं का समाधान किया।

22 फरवरी से परमिट जारी नहीं हो रहे

स्मार्ट चिप कंपनी ने एनआईसी को पुराने वाहनों का डाटा तो ट्रांसफर कर दिया है, लेकिन नेशनल परमिट का डाटा पोर्ट नहीं किया है, इसलिए माल वाहनों को परमिट जारी नहीं हो पा रहे हैं। आयुक्त एसके झा ने ऑनलाइन के बजाए मैनुअल परमिट जारी करने के निर्देश दिए थे, लेकिन पोर्टल पर नेशनल परमिट का डाटा नहीं होने पर परमिट जारी नहीं हो सके। माल वाहकों को 22 फरवरी से परमिट जारी नहीं हो पा रहे हैं, इसके कारण गाड़ियों का संचालन नहीं हो पा रहा है। ट्रांसपोर्टर्स परेशान हैं और परिवहन कार्यालय के चक्कर लगा रहे हैं।

स्मार्ट चिप कंपनी ने परमिट का डाटा एनआईसी को पोर्ट नहीं किया है, इसलिए गुड्स के नेशनल परमिट जारी नहीं हो पा रहे हैं। परिवहन विभाग के सीएस और आयुक्त ने स्मार्ट चिप कंपनी को परमिट का डाटा जल्द ट्रांसफर होने के आदेश दिए हैं। आयुक्त ने डाटा पोर्ट होने तक ओटीसी चालान के जरिए परमिट जारी करने को कहा है। कल इसके जरिए परमिट जारी करने के प्रयास किए जाएंगे। -एचके सिंह, आरटीओ