कॉम्बिंग गश्त में पुलिस ने 195 हिस्ट्रीशीटरों को पकड़ा

कॉम्बिंग गश्त में पुलिस ने 195 हिस्ट्रीशीटरों को पकड़ा

ग्वालियर। पुलिस आधी रात को कॉम्बिंग गश्त के दौरान गुण्डों और निगरानीशुदा हिस्ट्रीशीटर बदमाशों के घर पहुंची। पुलिस को दरवाजे पर देखकर कोई पलंग के नीचे तो कोई छत पर लाकर छिपा, लेकिन अलर्ट पुलिस ने उन्हें मौका नहीं दिया और जो जहां मिला, वहां से उसे दबोच लिया। इस दौरान पुलिस ने 359 गुण्डे और निगरानीशुदा बदमाशों को चेक किया और 195 वारंट तामील किए हैं, जिसमें 76 स्थायी और 119 गिरफ्तार वारंट हैं। एसपी अमित सांघी ने बताया कि वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए बीती रात पुलिस ने कॉम्बिंग गश्त किया। गश्त के दौरान आठ सैकड़ा पुलिस अफसर और जवान अभियान में शामिल रहे, जिसमें तीन सैकड़ा से ज्यादा पुराने बदमाशों के घर पहुंची।

पुलिस ने वारंटियों को पकड़ने के साथ ही 57 अवैध शराब की तस्करी करने वाले, सट्टा खिला रहे 11 सटोरियों, जुआ के 106 तथा अवैध हथियार के 3 प्रकरण में आरोपियों को पकड़ा। साथ ही थाना जनकगंज ने चार चोरों को पकड़ने के साथ ही थाटीपुर थाना पुलिस ने हत्या के प्रयास का आरोपी व मोहना व सिरोल ने लापता छात्राओं को बरामद किया है।

एसपी के आते ही कॉम्बिंग गश्त ने पकड़ी रफ़्तार

कॉम्बिंग गश्त में एसपी अमित सांघी सहित सभी एएसपी व सीएसपी शामिल थे और जैसे ही एसएसपी सड़क पर आए, कॉम्बिंग गश्त ने रμतार पकड़ ली और कुछ ही समय में कई वारंटी दबोच लिए। कॉम्बिंग गश्त रात 11 बजे से दो बजे तक चला।