लगातार बढ़ रहे मरीज, रिकॉर्ड 196 संक्रमित मिले, 3 मौतें भी दर्ज

लगातार बढ़ रहे मरीज, रिकॉर्ड 196 संक्रमित मिले, 3 मौतें भी दर्ज

जबलपुर । एक बार फिर कोरोना विस्फोट फूटा और शनिवार को 2235 सैम्पल की जांच रिपोर्ट्स प्राप्त होंने के बाद रिकॉर्ड 196 को कोरोना पॉजिटिव आए। अभी तक की यह सबसे अधिक संख्या हैं। वहीं कोरोना खाते में 3 और मौतें जुड़ने के बाद अभी तक 96 व्यक्तियों की मृत्यु हो गई है। कोरोना से स्वस्थ होने पर 113 व्यक्तियों को डिस्चार्ज किया गया है। डिस्चार्ज हुए लोगों को मिलाकर कोरोना के संक्रमण से मुक्त होने वाले मरीजों की संख्या अब 3699 हो गई है। बीते चौबीस घण्टे के दौरान आए संक्रमितों को मिलाकर कोरोना पॉजिटिव की संख्या 4934 पहुंच गई है। एक्टिव केस 1139,कुल सस्पेक्टेड 2137,संस्थागत क्वारेंटाइन 1498, होम क्वारेंटाइन 896 और कुल कंटेनमेंट जोन 36 हैं। 1575 व्यक्तियों के सैम्पल कोरोना की जांच के लिए भेजे गए हैं। अब तक कुल 78770 व्यक्तियों के कोरोना टेस्ट हेतु सैम्पल लिए जा चुके हैं।

इनकी हुई कोरोना से मौत

कोरोना ब्रीफिंग करते हुए कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने बताया कि अब कोरोना जांच के लिए सैम्पल लगातार बढ़ा रहे हैं। वहीं शनिवार को तीन लोगों की कोरोना से मौत हुई हैं। जिनकी मौत हुई है उनमें मदन महल निवासी 65 वर्षीय पुरुष है जिसे सांस लेने में तकलीफ,कमजोरी की वजह से मेडिकल के कोविड आईसीयू में गंभीर हालत में भर्ती किया गया। जिसकी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई थी, मरीज को शुग की शिकायत थी। मरीज की उपचार दौरान मौत हो गई। वहीं एक अन्य मदन महल निवासी 54 वर्षीय पुरुष को भी बुखार,खांसी,सांस लेने में तकलीफ होंने के कारण मेडिकल के कोविड आईसीयू में गंभीर हालत में भर्ती किया गया। जहां उनकी कोविड जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई और चिकित्सकों के अथक प्रयास के बाद भी उनकी जान नहीं बचाई गई। इसी तरह एक अन्य मरीज की कोरोना से मौत हो गई है।

आज नहीं रहेगा लॉकडाउन, रात्रिकालीन कर्फ्यू भी खत्म

राज्य शासन के गृह विभाग द्वारा जारी निर्देश के पालन में पूर्व में जारी आदेश में आंशिक संशोधन करते हुए अपर जिला मजिस्ट्रेट संदीप जीआर ने एक आदेश जारी कर रविवार को लॉकडाउन एवं रात्रिकालीन कर्फ्यू को समाप्त कर दिया है। जिसके कारण बड़े दिनों रविवार को एक बार फिर बाजार गुलजार रहेंगे। हालांकि जिला प्रशासन लगातार नागरिकों से मास्क लगाना,सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने सहित अन्य के लिए आग्रह कर रहा है। जिससे कोरोना से जंग जीती जा सके ।