37 नए संक्रमितों की संख्या के साथ कोरोना मरीजों की संख्या का आंकड़ा पहुंचा 717 पर

37 नए संक्रमितों की संख्या के साथ कोरोना मरीजों की संख्या का आंकड़ा पहुंचा 717 पर

जबलपुर । कोरोना संक्रमण की रफ्तार तेज होती जा रही है। शहर के लगभग सभी इलाकों में कोरोना संक्रमण अपने पैर पसार चुका है। सदर क्षेत्र की गलियों में भी कोरोना ने दस्तक दे दी है। 24 घंटे में भेजे गए कुल 320 सैंपल की जांच रिपोर्ट में कोरोना के 37 पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं। जिसके कारण जिले में अब कोरोना पॉजिटिव मामलों की संख्या 717 हो गई है। एक्टिव मरीजों की संख्या 262 है। गुरुवार को मेडिकल की सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल से 8 लोग एवं अभी तक 438 लोग स्वस्थ्य होंने के बाद डिस्चार्ज किए जा चुके हैं। कुल सस्पेक्टेड व्यक्तियों की संख्या 981 है। जबकि तीन नए कंटेनमेंट जोन मिलाकर 21 कंटेनमेंट क्षेत्र बनाए गए हैं। अभी तक भेजे गए पूल सैंपल से भेजे गए कुल सैंपल संख्या 3228,आज तक कुल सैंपल भेजे गए 21153 हैं। वहीं गुरुवार को एक और महिला की मौत होंने के बाद कोरोना से मौत का आंकड़ा 17 पहुंच गया है। बताया जाता है कि गढ़ा निवासी 72 वर्षीय बुजुर्ग महिला को मेडिकल अस्पताल में तेज,बुखार,खांसी,सांस लेने में तकलीफ से कोविड आईसीयू में अत्यंत गंभीर अवस्था में भर्ती किया गया था। मरीज की जांच में सेवियर एक्यूट रेस्पिरेटरी डिस्ट्रेस सिंड्रोम के साथ निमोनिया सहित अन्य लक्षण मिले थे। हालत खराब होंने के कारण वेंटिलेटर सपोर्ट में रखा गया था,लेकिन चिकित्सों के अथक प्रयास के बाद भी उसे नहीं बचाया गया।

8 व्यक्तियों को किया गया डिस्चार्ज

कोरोना के संक्रमण से मुक्त होने पर गुरुवार को 8 व्यक्तियों को डिस्चार्ज किया गया है। आठों को मेडिकल कॉलेज के सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल से डिस्चार्ज किया गया है। इनमें लाल स्कूल के पीछे गढ़ा फाटक निवासी 38 वर्षीय महिला, 13 वर्ष का बालक एवं 15 साल की बालिका, छोटी ओमती उड़िया मोहल्ला निवासी 46 साल की महिला एवं 29 वर्ष का पुरुष, आनंद भवन कंचनपुर निवासी 38 साल की महिला एवं आईटीआई माढ़ोताल शिवधाम निवासी 70 वर्ष की महिला शामिल है । इनके अलावा खेरमाई गेट नम्बर दो के सामने रहने वाले 61 वर्षीय पुरुष को कोरोना के संक्रमण से मुक्त होने पर कोविड वार्ड से डिस्चार्ज कर अन्य गम्भीर बीमारियों के ईलाज के लिये मेडिकल कॉलेज के ही एमआईसीयू वार्ड में शिफ्ट किया गया है ।

तीन नए कन्टेनमेन्ट जोन बने

कोरोना के एक से अधिक मरीज मिलने की वजह से शहर में तीन और कन्टेनमेन्ट जोन बनाए गए हैं। नए कंटेनमेंट जोन में पटेरिया जी का बाड़ा सराफा बाजार नुनहाई, महावीर कम्पाउंड सदर और एपीआर कालोनी कटंगा शामिल है। नए कन्टेनमेन्ट बनाने के आदेश कलेक्टर भरत यादव ने गुरुवार को जारी कर दिये हैं।

कलेक्टर ने किया शैल्बी अस्पताल का निरीक्षण

कलेक्टर भरत यादव ने गुरुवार को सुबह अहिंसा चौक विजय नगर स्थित शैल्बी हॉस्पिटल का अवलोकन किया और कोरोना मरीजों के उपचार के लिहाज से यहां उपलब्ध सुविधाओं का जायजा लिया। इस अवसर पर नर्सिंग होम एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ जीतेंद्र जामदार, अपर कलेक्टर हर्ष दीक्षित, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ रत्नेश कुररिया भी इस मौके पर कलेक्टर के साथ मौजूद थे ।

यहां से मिले संक्रमित

कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है। गुरुवार को मिले सैम्पल की जांच रिपोर्ट में महावीर कॅम्पलेक्स सदर निवासी 63 वर्षीय वृद्ध,नई बस्ती कजरवारा निवासी 47 वर्षीय महिला,दद्दा नगर निवासी मैट्रो अस्पताल के बिलिंग सेक्शन में कार्यरत कर्मचारी,पूर्व में संक्रमित के संपर्क में आए रानीदुर्गावती वार्ड फुलहारी निवासी एक ही परिवार के चार सदस्य जिसमें दो युवक ,युवती व महिला,दीक्षित कालोनी चुंगीनाका निवासी पूर्व में संक्रमित मिले व्यक्ति के संपर्क में आने वालों में शामिल हैं। इसके अलावा रांझी गुरुद्वारा के पीछे रहने वाला 19 वर्षीय युवक,रांझी गुरुद्वारा के पीछे रहने वाली गुलजार होलटल में शादी समारोह में शामिल हुई 31 वर्षीय महिला, शारदा चौक चौरसिया के पास किराए के मकान में रहने वाला 38 वर्षीय पुरुष,न्यू जेल लाइन निवासी 52 वर्षीय महिला,रांझी अंबेडकर वार्ड निवासी 71 वर्षीय वृद्ध तथा 31 वर्षीय एक पुरुष और 23 वर्षीय युवक शामिल है। इनके अलावा 6 और पाजिटिव मिले हैं। वहीं देर रात मिली जांच रिपोर्ट्स में नये कोरोना पॉजिटिव व्यक्तियों में सब्जी मंडी निवासी 63 साल का वृध्द, हनुमानताल थाने के पीछे रहने वाली 24 वर्ष की महिला, चौकीताल लम्हेटाघाट निवासी 17 वर्ष का किशोर तथा सेना के तीन जवान शामिल हैं ।