बच्चे को बीमार बता भीख मांग रहा था युवक  चाइल्ड लाइन ने संदिग्ध अवस्था में देखकर बच्चे को किया रेस्क्यू, दर्ज कराई एफआईआर 

बच्चे को बीमार बता भीख मांग रहा था युवक  चाइल्ड लाइन ने संदिग्ध अवस्था में देखकर बच्चे को किया रेस्क्यू, दर्ज कराई एफआईआर 

भोपाल। चाइल्ड लाइन ने सोमवार को ज्योति टॉकीज चौराहे से संदिग्ध अवस्था में भीख मांगते हुए एक युवक के पास से चार साल के बच्चे को रेस्क्यू किया। दरअसल, चाइल्ड लाइन डायरेक्टर अर्चना सहाय ने देखा कि एक युवक एक बच्चे को कंबल में लपेट कर भीख मांग रहा है। युवक दवाई का एक पर्चा भी दिखा रहा था और बच्चे के बहुत बीमार होने की दुहाई देते हुए लोगों से पैसे मांग रहा था। संदिग्ध परिस्थितियों और बच्चे की हालत देखकर चाइल्ड लाइन ने मामले में तुरंत कार्यवाही की। मामले में चाइल्ड लाइन ने एमपी नगर थाने में जेजे एक्ट की धारा 76 के अंतर्गत एफआईआर दर्ज कराई है। 

बताया खुद को रिश्तेदार

मामले में भीख मांगने वाला युवक खुद को बच्चे का रिश्तेदार बता रहा है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक बच्चे के माता-पिता भारत टॉकीज क्षेत्र में रहते हैं। बच्चे के अभिभावकों ने कहा कि युवक बच्चे को घुमाने का बोलकर अपने साथ ले गया था। सूत्रों के मुताबिक बच्चा जिस परिस्थिति में सोते हुए मिला है, इससे आशंका है कि बच्चे को शायद किसी तरह का नशा दिया गया हो, हालांकि अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है। 
मामले में बाल कल्याण समिति के सदस्य डॉ. कृपाशंकर चौबे ने बताया कि बच्चा अभी छोटा है और अपनी मां के पास जाने के लिए काफी रो रहा था, इसलिए उसे अभी माता-पिता को सौंप दिया गया है। उन्होंने कहा कि अभिभावकों की मॉनिटरिंग की जा रही है और उन्हें वापस बुलाया गया है। समिति सदस्य के मुताबिक यदि आवश्यकता लगी तो मामले में बच्चे की डीएनए जांच भी कराई जाएगी।