आपके फाइनेंस और रोजमर्रा की जिंदगी से जुड़े हैं ये 4 नियम बदलेंगे आज से

आपके फाइनेंस और रोजमर्रा की जिंदगी से जुड़े हैं  ये 4 नियम बदलेंगे आज से

मुंबई। एक सितंबर से अनलॉक सीजन 4 की शुरूआत हो रही है। अनलॉक के चौथे सीजन में सात सितंबर से मेट्रो को शुरू करने की इजाजत मिली है। इसके अलावा 21 सितंबर से सामाजिक, राजनीतिक, मनोरंजन, खेल आदि से जुड़े समारोहों की अनुमति होगी, लेकिन एक छत के नीचे अधिकतम 100 लोग मौजूद रह सकेंगे। साथ ही 21 सितंबर से ओपन थियेटर खुल सकेंगे।

हवाई यात्रा महंगी होगी

1 सितंबर से घरेलू और अंतरराष्ट्रीय रूट पर हवाई यात्रा महंगी हो जाएंगी। दरअसल, नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने 1 सितंबर 2020 से डमेस्टिक और इंटरनेशनल फ्लाइट पैसेंजर्स से अधिक विमानन सुरक्षा शुल्क (एएसएफ) वूसलने का फैसला किया है। इससे हवाई यात्रा महंगी होगी। सितंबर के महीने से घरेलू हवाई यात्रियों को एएसएफ तौर पर 150 रुपए की जगह 160 रुपए का भुगतान करना होगा। वहीं इंटरनेशनल पैसेंजर्स को 4.85 डॉलर की जगह 5.2 डॉलर चुकाना होगा। विमान कंपनियां टिकट बुकिंग के वक्त एएसएफ कर सरकार को जमा कराती हैं। इस राशि का इस्तेमाल पूरे देश के हवाईअड्डों की सुरक्षा व्यवस्था पर किया जाता है।रसोई गैस सिलिंडर की कीमत: महीने की पहली तारीख को रसोई गैस सिलिंडर की कीमत में बदलाव होता है। अगस्त के महीन में गैस की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ था। ऐसे में यह देखना होगा कि सितंबर महीने के लिए गैस की कीमत में बदलाव होता है या नहीं। 

लोन मोराटोरियम की मियाद पूरी

कोरोना संकट के बीच कर्जधारकों को रिजर्व बैंक के आदेश पर लोन मोराटोरियम की सुविधा दी गई थी। इसे मार्च के महीने में मई तक के लिए लागू किया गया था। बाद में इसे तीन महीने के लिए और बढ़ाकर अगस्त तक कर दिया गया। लोना मोराटोरियम की सुविधा केवल 31 अगस्त तक है। एक सितंबर से आपको बैंकों की ईएमआई चुकानी होगी।

जीएसटी भुगतान में देरी, तो कुल देनदारी पर ब्याज

सरकार ने कहा है कि वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) के भुगतान में देरी की स्थिति में एक सितंबर से कुल टैक्स देनदारी पर ब्याज लगाया जाएगा। इस साल की शुरूआत में उद्योग जगत ने जीएसटी भुगतान में देरी पर लगभग 46,000 करोड़ रुपये के बकाया ब्याज की वसूली के निर्देश पर चिंता जताई थी। ब्याज कुल देनदारी पर लगाया गया था।